जयनगर/मधुबनी, भाजपा कोटे से बिहार सरकार के पूर्व भुमी सुधार मंत्री रामसूरत राय के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर लोकसभा के संसदीय लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आगमन पर रविवार को आगमन की तैयारी को लेकर स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। तैयारियों पर चर्चा करने के साथ अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर जानकारी देते हुए विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के तहत खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड में उनके आने निर्णय हुआ है। पहले वो एक स्थानीय आईबी में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगें, उसके बाद स्थानीय अनुमंडल अस्पताल के जन औषधि केंद्र का भी निरिक्षण करेंगें। वे दोपहर तीन बजे तक जयनगर पहुंचेंगें। सबसे पहले कार्यकर्त्ताओं द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद एवं नगर अध्यक्ष के अध्यक्षता में ये प्रस्तावित कार्यक्रम किया जाएगा। आज के समीक्षा बैठक विधायक अरुण शंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, किशुनदेव साहनी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज राठौड़, गोपाल सिंह, रमेश चंद्र झा, अमरेश झा समेत कई अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
रविवार, 24 सितंबर 2023
मधुबनी : जयनगर में पूर्व मंत्री रामसूरत राय के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें