भ्रष्टाचार का आरोप साबित, पांच साल की कठोर कारावास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2023

भ्रष्टाचार का आरोप साबित, पांच साल की कठोर कारावास

  • ठेका के आवंटन में अनियमितताएं करने पर तत्कालीन महाप्रबंधक (दूरसंचार), निजी कंपनी के मालिक सहित तीन आरोपियों को पांच वर्ष की कठोर कारावास

bb-rai-convicted-cbi
नई दिल्ली, पटना की सक्षम अदालत ने श्री बी.बी.राय, तत्कालीन महाप्रबंधक (दूरसंचार), पटना एवं श्री रामपति चिखैयार, तत्कालीन टीडीई  को पांच वर्ष की कठोर कारावास  के साथ प्रत्येक पर छः लाख रु. के जुर्माने एवं मैसर्स नालंदा टेलीकॉम सर्विस, पटना के मालिक श्री परवेज़ अहमद को पांच वर्ष की कठोर कारावास  के साथ 16 लाख रु. के जुर्माने की सजा सुनाई। सीबीआई ने  श्री बी.बी.राय, महाप्रबंधक (टेलीकॉम), पटना एवं  अन्यों के विरुद्ध दिनाँक 29.01.1996 को वर्तमान मामला दर्ज किया। यह आरोप था  कि श्री बी.बी.राय ने,दूरसंचार दक्षिण, गया, के निदेशक (कार्यवाहक) के रूप में कार्य करने के दौरान, निर्धारित औपचारिकताओं को पूरा किए बिना, मैसर्स नालंदा टेलीकॉम सर्विस को दोषपूर्ण ईपीबीटी कार्ड की मरम्मत का ठेका दिया है। जांच के पश्चात,  सीबीआई न्यायालय के विशेष न्यायाधीश,पटना की अदालत में पांच आरोपियों के विरूद्द दिनाँक  26.03.2002 को आरोप पत्र दायर किया, जिनमें वे तीन भी शामिल थे जिन्हें अब सजा सुनाई   ठहराया गई है।  दो अन्य आरोपपत्रित आरोपियों की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई। विचारण के पश्चात, अदालत ने आरोपियों को कसूरवार पाया एवं उन्हें दोषी ठहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: