बिहार : नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपा गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

बिहार : नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपा गया

Rojgar-mela-patna
पटना. आज पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेला में 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को पूरा करने के क्रम में ‘रोजगार मेला‘की 9वें चरण में सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसमें नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में सुषमा राऊत भी शामिल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से नए भारत-आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियों एवं देश की विकास यात्रा पर बहुत ही प्रभावी संबोधन दिया. प्रधानमंत्री जी का आभार एवं अभिनंदन. इस कड़ी में पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेला को संबोधन कर नारी शक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा देश की मातृशक्ति को सशक्त करने सहित केंद्र सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाे के कल्याण व उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों सहित युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर के माध्यम से किए जा रहे सशक्तिकरण का जिक्र किया. आज का नया भारत अंतरिक्ष, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करते हुए विकसित देश बनने के पथ पर अग्रसर है। देश में विकास के साथ विरासत को भी सँजोया जा रहा है, इसका प्रभावी प्रमाण है जी 20 का आयोजन जिसमें कोणार्क का ऐतिहासिक चक्र, नालंदा विश्वविद्यालय भी दिखाया गया है तो नए भारत में हुए डिजिटल क्रांति की झलक भी दिखाया गया है. नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. रोजगार मेला कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस जी, सांसद श्री रामकृपाल यादव जी, विधायक श्री नंदकिशोर यादव जी सहित पोस्टल के अन्य पदाधिकारी साथ रहें.


70,000 परीक्षार्थियों में  358 रैंक प्राप्त सुरभि को 

बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी,दीघा में सुषमा राऊत और राजा राऊत रहते हैं.राजा राऊत और सुषमा राऊत की पुत्री सुरभि राऊत सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब होती चली जा रही है.पहले उसने नोट्रे डेम एकेडमी से 10 +2 पास की है.उसके बाद शेखपुरा में स्थित इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान से जेनरल नर्सिंग पास की है.यहीं पर रूकी और थकी नहीं सुरभि ने नर्सिंग में ट्यूटर कोर्स भी कर ली.छह माह पूर्व नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट दी थी.घोषित परिणाम में 70,000 परीक्षार्थियों में  358 रैंक प्राप्त करने में सफल हो गयी.इस सफलता का श्रेय सुरभि राऊत ने माता-पिता को दी है. बता दें कि बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी से कुर्जी पल्ली में धर्मप्रचारक के रूप में पास्काल राऊत आए थे.उस समय संजीवन प्रेस से साप्ताहिक संजीवन प्रकाशित होता था.उसका प्रचार-प्रसार करते थे.यह सब  कुर्जी पल्ली की शुरूवाती बात है.उनके ज्येष्ठ पुत्र फ्रांसिस पास्काल थे.उसके बाद अल्फ्रेड पास्कल थे.अल्फ्रेड पास्कल और मार्था रीता पास्कल के पुत्र राजा राऊत है.दोनों की बड़ी पोती सुरभि राऊत है. सुरभि राऊत के काकू रतन राऊत कहते हैं कि सुरभि पर परिवार के सदस्यों का गर्व है.सुरभि राऊत ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट  की तैयारी करने के लिए महावीर अस्पताल या बिहार सरकार की लगी नौकरी को छोड़कर 1 साल घर पर की तैयारा करने का परिणाम सामने हैं.70,000 परीक्षार्थियों में शानदार 358 रैंक ले सकी हैं.उन्होंने कहा कि अब सुरभि को एम्स,दिल्ली, एम्स,पटना और एम्स, देवघर में मेरिट की हिसाब से जगह मिलेगी.आज उसे नियुक्ति पत्र मिला.

कोई टिप्पणी नहीं: