ईडी के नए कार्यवाहक निदेशक है राहुल नवीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 सितंबर 2023

ईडी के नए कार्यवाहक निदेशक है राहुल नवीन

Ed-director-rahul-navin
नई दिल्ली. आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया. बता दें कि ईडी के मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्र के कार्यकाल पूरा हो रहा है.अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नियुक्ति को लेकर जारी आदेश में कहा गया कि राष्ट्रपति ने 15 सितंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को समाप्त करने के आदेश पर सहमति प्रदान की. प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 15 सितंबर तक पद पर रहे.1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन ने 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा की जगह प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 15 सितंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होता है. जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी प्रमुख संजय मिश्रा को 15 सितंबर तक  कार्यकाल का विस्तार दिया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि आगे कोई विस्तार नहीं होगा. बता दें कि संजय मिश्रा को पहली बार 19 नवंबर 2018 को दो साल की अवधि के लिए ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्हें नवंबर, 2020 में पद छोड़ना था, लेकिन इससे पहले मई में वे 60 साल यानी रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंच गए थे. नवंबर 2020 में उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 2 साल की जगह बढ़ाकर तीन साल कर दिया था. आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के  प्रभारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. 1993 बैच के अधिकारी राहुल नवीन वर्तमान में ईडी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. उन्हें नियमित निदेशक की नियुक्ति तक ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि मौजूदा ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल आज समाप्त हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं: