जयनगर/मधुबनी, गणपति बप्पा मोरया,मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोष के साथ ही मधुबनी जिला के जयनगर के कमलाबाड़ी गोठ टोल में आयोजित सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का विधिवत उद्घाटन खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद,जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव,अर्राहा बीओपी प्रभारी दयाल जी,पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव,मुखिया लाल बिहारी मंडल,राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के द्वारा सभी आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग,दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।उद्घाटन से पूर्व 251 महिला एवं युवतियों ने सुबह पूजा स्थल से सिर पर कलश रखकर बेला,जीवन दीप अस्पताल, मेन रोड होते हुए कमलानदी पहुँचा। यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर गणेश जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर खजौली के विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा की भगवान गणेश की सभी देवताओं से पहले पूजा होती है। वे सुख समृद्धि के दाता हैं। उन्होंने सभी लोगों से विघ्नहर्ता गणेश की मनोयोग से पूजा करने की अपील की। वही जिप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव ने कहा कि इस तरह के भक्ति कार्यक्रम से दिल को सुकून मिलता है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन बार-बार होना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों गणेश पूजा की शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्ण ढंग पूजा मनाने की अपील की। इस मौके पर पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा अन्य अन्य लोग मौजूद थे।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : कमलाबाड़ी में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का विधायक एवं जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मधुबनी : कमलाबाड़ी में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का विधायक एवं जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें