इस संबंध में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और संकल्प वृद्धाश्रम के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीहोर न्यायालय के सहयोग से एक दर्जन वृद्धजनों को सिम सहित मोबाइल प्रदान किए गए है। आश्रम में दो दर्जन से अधिक वृद्धजन निवास करते है, इनमें से एक दर्जन वृद्धजनों के पास मोबाइल नहीं थे, इसको ध्यान में रखते हुए न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभिषेक जैन ने अपनी ओर से जरूरतमंद वृद्धजनों को मोबाइल और सिम देने में सहयोग दिया है। केन्द्र के संचालक श्री सिंह ने कहा कि मोबाइल हमारे जीवन को आसान बनाता है तथा संचार ओर संवाद कि सुविधाएं सुलभ होती है। जो कि वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए बहु आवश्यक है।
सीहोर। सरकार की योजनाओं से वृद्धजनों को जोडऩे और उसका लाभ मिले इसके लिए श्रद्धा भक्ति सेवा समिति सीहोर कि अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह द्वारा जिला न्यायालय के सहयोग से मंगलवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में सादे समारोह में एक दर्जन से अधिक वृद्धजनों को समाजसेवी इंजीनियर दिनेश प्रजापति, इछावर नगर पालिका में कार्यरत इंजीनियर नरेन्द्र चौहान आदि की उपस्थिति में मोबाइल के साथ सिम प्रदान की, मोबाइल प्राप्त करते ही वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देने लगी। इस मौके पर न्यायाधीश एमके दांगी ने कहा कि सभी वृद्धजनों को सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो सके। इस उदद्ेश्य से मोबाइल दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें