मधुबनी : देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2023

मधुबनी : देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

One-arrest-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी जिले के जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के पंचवटी चौक के समीप एक युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि करीब 11बजे गश्ती दल को देखकर कटैया पंचवटी चौक के समीप मंदिर के पास बैठे एक युवक पुलिस का गाड़ी देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और आरोपियों को धर दबोचा। चेकिंग के दौरान युवकों के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है, जिसके बाद अभियुक्तों को बासोपट्टी थाना पुलिस ने पूछताछ किया गया, साथ ही युवक कि विधिवत तालाशी ली गई। पकड़ाए युवक कि तालाशी ली गई, तो युवक के पास देसी कट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया के दिनेश सदा के रूप में की गई है। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: