सकरी/मधुबनी, जिले के सकरी थाना के निकट महिला शिशु केंद्र,मुजफ्फपुर द्वारा संचालित संस्था सहारा जिला नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के सभागार मे नशा मुक्त बिहार,नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनानें के लिए नशे की लत के शिकार लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए कई स्कूलों के बच्चों के बीच जिसे संस्था के द्वारा पियर एजुकेटर के लिए चयनित किया गया हैं, वहां प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बच्चों ने उत्साहित होकर नशे से मुक्ति हेतु संस्था के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम मे मजबूती से योगदान करने का संकल्प लिया और नशे से हमारे जीवन मे आनेवाले दुष्प्रभावो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। ग़ौरतलब हैं कि संस्था के द्वारा बीते कई दिनों से कई स्कूलों मे बच्चों के बीच नशा से मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहीं और कई बच्चों मे नशा मुक्ति के इस जागरूकता मुहिम मे योगदान देनें की ललक को देखते हूए वैसे छात्र-छात्राओं को पियर एजुकेटर के रूप मे चयनित कर उसे प्रशिक्षण देनें का कार्य कर रहीं हैं। संस्था के सचिव फिरोज अहमद खान ने बताया की हर वर्ग के लोग खासकर भारी संख्या मे युवक एवं युवतियां नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। नशे के सेवन से कई परिवार आर्थिक और शारीरिक रूप से बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया की नशा मुक्त बिहार एवं नशा मुक्त भारत अभियान के सफलता के लिए संस्था कृतसंकल्पित हैं। इसी के अन्तर्गत संस्था लगातार नशे की लत के शिकार लोगो के बीच जागरूकता अभियान चला रहीं हैं और इस अभियान मे छात्र-छात्राओं का सहयोग ले रहीं हैं। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग से पीड़ितों के प्रारंभिक निवारण हेतु बातो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भारी संख्या मे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं। गौरतलब हैं की संस्था कई महीनो से नशा मुक्ति के क्षेत्र मे नशा से पीड़ित लोगो के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,उनका निःशुल्क काउंसलिंग एवं ईलाज करने का कार्य कर रहीं हैं। इसके साथ ही मरीजो के लिए पुनर्वास केंद्र की भी व्यवस्था की गई, जिसमें कई मरीज लाभान्वित हूए हैं।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : सकरी में नशे से बचने एवं जागरूकता के किए बच्चों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम
मधुबनी : सकरी में नशे से बचने एवं जागरूकता के किए बच्चों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें