मधुबनी : मधवापुर प्रखंड राजद महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2023

मधुबनी : मधवापुर प्रखंड राजद महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

Women-rjd-meeting-madhwapur
मधवापुर/मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ मधवापुर का प्रखंड स्तरीय बैठक सह सम्मान समारोह राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अध्यक्षता एवं राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पार्षद रेणु यादव  एवं पूर्व विधायक राम शीष यादव के उपस्थिति में बैठक हुए। बैठक में पूर्ण सहमति से सेरुल खातून को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल हमारी सरकार के द्वारा लगातार की जा रही है। जब हम पंचायत और बूथ स्तर पर महिलाओं को संगठन में दायित्व सौंपेंगे, तो निश्चय ही आने वाले समय में हम हर परिवार तक पहुंचने में सफल होंगे। इससे केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जो गरीब शोषित और वंचितों को विकास की मुख्यधारा से दरकिनार करना चाहती है, उसे 2024 में करारा जवाब मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुए बिहार संस्कृत बोर्ड के सदस्य पूर्व विधायक श्री राम शीष यादव ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा से तो भगवान भी तंग आ गए हैं। बीजेपी राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही है। भगवान को भी बदनाम कर दिया है। इनसे परेशान होकर भगवान भी चाहते हैं कि भाजपा मुक्त भारत बने। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर कितने दिन बीजेपी राजनीति करेगी। भगवान भी चाहते हैं कि 2024 में बीजेपी की सरकार न बने। इस बात को लोग भी समझ गए हैं कि जात-पात नहीं बल्कि महंगाई, बेरोजगारी पर मतदान करेंगे। सभा को अन्य लोगो के अलावे प्रखंड राजद अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव , जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव अत्यंत अति पिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष लक्षण देव मंडल राजद के वरिष्ठ नेता  पूर्व प्रचारक पूर्व प्राचार्य उमेश आर्य,राजद नेता श्याम यादव ,राजद युवा के महासचिव प्रदीप कुमार पंचायत के राजद अध्यक्ष राम योग यादव और आईटी विशेषज्ञ  शिव चंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: