मधुबनी : मिथिला की जनता ने जुमलेबाजी को नजारा : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2023

मधुबनी : मिथिला की जनता ने जुमलेबाजी को नजारा : राजद

Mithila-refuse-amit-shah
मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संभू यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष उमेश राम के संयुक्त नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के द्वारा आयोजित रैली को माता सीता की धरती मिथिलांचल के जनता ने जुमलेवाजी के कारण पूरी नकार दिया है। पूरे बिहार से लोगो को लाकर रैली में भीड़ दिखाने का प्रयास किया गया है। मधुबनी के आम अवाम इस रैली से पहले ही दूरी बना चुका था। जिस रेलवे को माननीय नेता लालू प्रसाद यादव ने घाटे से मुनाफे में लाने का काम किया था। आज उस रेलवे को भाजपा के अमित साह और मोदी के द्वारा रेलवे को घाटे में दिखाकर निजी हाथों में देने का काम किया है। बिहार में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष की सरकार को उन्होंने जंगल राज कह कर बिहार वासियों को अपमानित करने का काम किया है। जिसका जवाब बिहारवासी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने अपमान का बदला जरूर लेगी। प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने कहा मोदी अमित साह की जोड़ी दरभंगा एम्स का बार बार चर्चा करते है लेकिन दरभंगा में एम्स अभी तक क्यों नहीं बना, क्या यह भी एक जुमला था? भाजपा सरकार के द्वारा अन्य घोषणाओं को जुमला कहने के तरह क्या दरभंगा एम्स भी एक जुमला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना एम्स बने ही इसकी घोषणा भी कर दी है, वैसे में उनको आज माफी मांगनी चाहिए. मोदी और अमित साह के द्वारा जो भी घोषणा होता है, वह पूरी नहीं होता है. चाहे मिथिलांचल में रेल सेवा की बात हो, चाहे वह दरभंगा एम्स की बात हो चाहे या फिर मिथिलांचल में बड़े-बड़े उद्योग लगाने की बात हो, उनकी बातें जुमलेबाजी साबित हो रही है। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने कहा कि वो अमित साह मणिपुर हरियाणा राजस्थान में आग लगाने के बाद अब झंझारपुर में आग लगने आया था। लेकिन उन्हें ये मालूम ही नहीं है। ये समाजवादियों की धरती है। यहां संघियों का चाल नहीं चलेगा 16 करोड़ बेरोज़गारों को रोज़गार देने का उन्होंने वादा किया था लेकिन शायद अब तक 16 लोगों को भी रोज़गार नहीं मिल पाया है. जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आने के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ी है. 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद हर साल 2 करोड़ बेरोज़गारों को रोज़गार देने का काम करेंगे. हम महंगाई पर लगाम ल।lगाएंगे. आठ साल होने जा रहे हैं. इस हिसाब से 16 करोड़ बेरोज़गारों को रोज़गार मिली चाहिए थी, लेकिन शायद अब तक 16 लोगों को भी रोज़गार नहीं मिल पाया है. युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव कहा कि अब देश का विपक्ष एकजुट होता जा रहा है तो बीजेपी को मिर्ची लग रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार आकर कहा था कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां समाप्त हो जाएगी और सिर्फ बीजेपी ही रह जाएगी. इसी बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि इनलोगों की प्लानिंग क्या है. आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव उन्होंने कहा कि बीजेपी एक समुदाय को टारगेट कर एकजुटता हो खत्म करना चाहती है. जिन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए उसे नज़र अंदाज कर सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के नारे दिए जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: