- प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, नल-जल योजना, आपसी विवाद, जनवितरण आदि से संबंधित मामले ज्यादा
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित "जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में आये 155 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियो को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत करवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया। प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए।शिकायत कर्त्ता पूणेन्द्र शेखर लाल दास प्रखण्ड- रहिका ग्राम-बसौली टोला- बलाट के द्वारा शिकायत किया गया की उनके निजी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कायम जमाबन्दी को समाप्त किया जाय। प्रखण्ड-बेनीपट्टी, ग्राम- लदौत निवासी प्रमिला देवी के पुत्र का बाढ़ के पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने के उपरांत मिलने वाला लाभ से संबंधित शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने आपदा प्रभारी परिमल कुमार को बुलाकर सीओ बेनीपट्टी सहित सभी संबधित पर करवाई करने का निर्देश दिया जिनके कारण अभी तक अनुग्रह अनुदान लंवित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि आपदा पीड़ितों को ससमय राहत राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। प्रखण्ड-पंडौल निवासी सुजीत कुमार ने चिकित्सीय अवकाश के उपरांत प्रधानाचार्यं महोदय द्वारा योगदान नहीं लिये जाने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें