- बिहार की टीम में 3 सदस्य, पोलित ब्यूरो ने किया अधिकृत
पटना 12 सितम्बर, भाकपा- माले की पटना में चल रही पोलित ब्यूरो की बैठक से लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के तालमेल हेतु बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए टीम का गठन किया है. बिहार में इस टीम में 3 सदस्य होंगे. भाकपा - माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह और केडी यादव को पोलित ब्यूरो ने इस मामले में अधिकृत किया है. बैठक से आगामी 30 सितम्बर-1 अक्टूबर को दिल्ली मे आयोजित ऐपवा के राष्ट्रीय सम्मेलन और गरीबों के वास-आवास और मनरेगा में काम व उचित मजदूरी की मांग सहित 5 गारन्टी के सवाल पर आगामी 7-8 नवंबर को खेग्रामस तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई है तथा आंदोलन को नया विस्तार देने का आह्वान किया गया है. आगामी 26-28 नवंबर को राज्य की राजधानियों में आयोजित महापड़ाव के तहत पटना में भी खेग्रामस, अखिल भारतीय किसान महासभा और ऐक्टु के नेतृत्व में मजदूरों और किसानों का महाजुटान होगा. बैठक में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, बिहार राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, बगोदर से विधायक विनोद सिंह, मनोज भक्त, जनार्दन प्रसाद, रामजी राय, कार्तिक पाल, मीना तिवारी, शशि यादव, अमर, वी. शंकर, संजय शर्मा आदि भाग ले रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें