असंभव को भी संभव बनाता है साहित्य : प्रियदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

असंभव को भी संभव बनाता है साहित्य : प्रियदर्शन

  • हिन्दू कालेज में हिंदी साहित्य सभा का सत्रारम्भ समारोह 

Litrature-makes-possible-priyadarshan
नई दिल्ली।  आज की पीढ़ी की सबसे बड़ी विडंबना है वास्तविक अनुभव अर्जित करने के बजाय उसे सोशल मीडिया पर साझा करने को  ही अनुभव करना समझना। ऐसे में साहित्य की भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है जो हमारे भीतर संस्कार और गहराई देता है।  सुप्रसिद्ध लेखक व पत्रकार प्रियदर्शन ने हिंदू कॉलेज में हिंदी साहित्य सभा के सत्रारंभ समारोह में हमारे समय में साहित्य विषय पर कहा कि साहित्य में सदी का निर्धारण मात्र उसके 100 वर्ष पूरे होने से नहीं बल्कि प्रवृत्तियों के आधार पर होना चाहिए। प्रियदर्शन ने साहित्य की विकास परंपरा की व्याख्या करते हुए दोनों विश्व युद्ध जिनमें लगभग 8 से 10 करोड़ लोगों की जानें गई थी और जिन वजहों से समाज में अनेक विडंबनाएँ उभरीं , सहित अनेक घटाओं को देखने -समझने की जरूरत बताई। उन्होंने विडंबना का अर्थ है जो है और जो दिखता है ,के बीच का अंतर बतया। प्रियदर्शन ने कहा कि यदि आज के समय में कोई शिमला जैसी जगह घूमने जाता है तो वहां की प्रकृति, वहां का वातावरण,वहां की वायु का अनुभव करने के बजाय फोटो,सेल्फी इत्यादि को सोशल मीडिया पर स्टेटस व पोस्ट कर देने मात्र में ही पूरी यात्रा की सफलता समझता है जो कि गलत है। और यह हमारे समाज की एक नई विडंबना है। प्रियदर्शन ने लेखन और साहित्य की अर्थवत्ता की व्याख्या करते हुए बताया कि चीजों को अपनी इंद्रियों से अनुभव करने पर ही उत्कृष्ट लेखन हो सकता है। उन्होंने कहा कि आपके शब्दों का चयन आपके अनुभव के आधार पर ही होता है। औद्योगिक क्रांति व दूरसंचार क्रांति के बाद उपजी विडंबना पर को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें हमेशा निचले तबके व निम्न वर्ग के साथ संवेदना रखनी चाहिए।  उन्होंने साहित्यकार को पक्षधर्मा बताते हुए कहा कि यदि हमें अमीर और गरीब में किसी का पक्ष लेना हो तो हमें अपना झुकाव हमेशा गरीबों की ओर ही रखना होगा। प्रियदर्शन ने शमशेर बहादुर सिंह और  केदारनाथ सिंह की कुछ प्रसिद्ध कविताओं का उल्लेख कर बताया कि साहित्य किस तरह असंभव को भी संभव करने का काम करता है। व्याख्यान के दूसरे हिस्से में प्रियदर्शन ने राष्ट्रवाद के लगातार संकुचित होते रूप पर चिंता प्रकट करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया। इससे पहले हिंदी विभाग की प्रभारी प्रोफेसर रचना सिंह ने हिंदी साहित्य सभा की गठित नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की। इस बार आकाश मिश्र को अध्यक्ष, अंशुल वर्मा को उपाध्यक्ष, मधुलिका सिंह को संयोजक, मोहम्मद ारिश को महासचिव, बलराम पटेल को मीडिया प्रभारी, शिवम् मिश्रा को कोषाध्यक्ष, अनिल आंबेडकर को सचिव तथा रक्षित कपूर को सह सचिव निर्वाचित हुए हैं। प्रियदर्शन का स्वागत विभाग के शिक्षक डॉ पल्लव ने किया तथा अंत में डॉ अरविन्द कुमार सम्बल ने आभार ज्ञापित किया।  आयोजन में विभाग के शिक्षक डॉ अभय रंजन, नौशाद अली, डॉ नीलम सिंह और डॉ साक्षी यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: