घोंघरडीहा/मधुबनी, राजद प्रखंड इकाई घोंघरडीहा का एकदिवसीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान के अध्यक्षता एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि रामनरेश यादव के संचालन बैठक आयोजित किया गया । बैठक में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद रेणु यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु यादव के उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष के पद पर गजेला प्रवीण को मनोनयन किया गया जिलाध्यक्ष रेणु यादव ने मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को पंचायत अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर पर बूथ सचिव बनाने की अपील किया गया तथा अभी से ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। वही उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश मे बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। लोग त्रस्त है, लेकिन सरकार आम जनता के बारे में सोचने के बजाय अपने ही प्रचार प्रसार में लगी रहती है। पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से अभी का समय बहुत महत्वपूर्ण है। अत: हम सभी कार्यकर्ताओं को इसे गंभीरता से समझना होगा। कुछ महीनों बाद ही लोक सभा का चुनाव है, इसे देखते हुए हमें अपनी रणनीति बनानी होगी। उन्होंने एक नारा भी दिया- अब न बचेगा कोई भी छोर, राजद चला गांव की ओर, पार्टी को गांव पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक पहुंचाना है और जनता के बीच उनके हक अधिकार को केंद्र की सरकार द्वारा किए जा रहे कटौती को लेकर जन चेतना को बढ़ाना होगा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार यादव, बबिता देवी, फुल कुमारी, समीला खातून, रजिया खातून, रेहाना प्रवीन, प्रदेश महासचिव रामबहादुर यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष फुलपरास डॉ.धनवीर यादव, माणिक लाल राय, सहित राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रविवार, 17 सितंबर 2023
मधुबनी : संगठनात्मक मजबूती को लेकर राजद की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें