मधुबनी : कनीय अभियंता को सौंपा मांग पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

मधुबनी : कनीय अभियंता को सौंपा मांग पत्र

Dimand-letter-submitt-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे बिजली कटौती को ले कर आम लोगो के द्वारा विधुत अभियंता के कक्ष में मांग पत्र अभियंता को सौंपा गया। मांग पत्र के अनुसार लोगों ने बताया है कि बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के द्वारा घोर लापरवाही की जाती है, जिसे तत्काल निजात दिलाया जाए। अन्यथा समस्या को देखते हुए जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों की होगी। मांग पत्र के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा निर्धारित 16 घंटे अनिवार्य रूप से बिजली आपूर्ति की जाए। बिजली बिल और मेंटेनेंस के नाम पर हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। जर्जर बिजली पोल और तार को बदल जाए। ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे लोग वोल्टेज की समस्या से निजात पाई जा सके। बिजली मीटर लगाने के नाम पर दो हजार रुपये तक की अवैध राशि की वसूली की जाती है, जिस पर अभिलंब रोक लगाई जाए। विद्युत कनेक्शन तय समय के अंदर उपभोक्ता को दिया जाए। बांस-बल्ले की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है, वहां तत्काल विद्युत पोल की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर विवेकानंद झा, राम बहादुर ठाकुर,लाल जी, गुप्ता राजा बाबू, अशोक पासवान, विपिन कुमार मेहता, रुपेश रंजन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: