गया : 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

गया : 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी

Food-inspactor-raid-gaya
गया. इस जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर गया में स्थित 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी किया गया जो  है, मोबाइल पर शिकायत प्राप्त होने पर सबसे पहले (1) में0 मनोज मिष्ठान भंडार, प्रो० मनोज कुमार बागेश्वरी गुमटी नियर बागेश्वरी मंदिर, गया के प्रतिष्ठान में छापामारी कर रसमलाई एवं पनीर का नमूना संग्रह किया गया . ( 2 ) मे० दुर्गा शंकर ऑयल इंडस्ट्री, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता के० पी० रोड गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन राईस ब्रांड तेल का नमूना संग्रह किया गया . ( 3 ) में अन्नपूर्णा ट्रेडिंग, प्रो0 राहुल कुमार कठोकर तालाब गया के प्रतिष्ठान से रिफाइंड पामोलिन, सरसों तेल एवं रिफाइंड राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया. ( 4 ) में0 सुभद्रा ट्रेडिंग, प्रो0 राम बाबु, मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से सरसों तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं रिफाइंड राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया. (5) में0 नम्रता ट्रेडर्स, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से  रिफाइंड  सोयाबीन तेल एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया.( 6 ) में० चन्द्र प्रभु ट्रेडर्स, प्रो० रिंकी जैन, मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन सोयाबीन तेल सरसों तेल एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया. साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को पैकिंग डेट, बेस्ट बिफोर बैच नंबर देखकर ही खरीदने एवं बेचने का निर्देश दिया गया साथ ही कुल 14 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: