मधुबनी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया स्माल लेवल सेंटर विधा टेबिल टेनिस के चयन के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 25 सितंबर 2023 को खेल भवन सह व्यायामशाला भवन भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें 14 साल से कम उम्र के इस राज्य / जिला के कोई भी अध्यनरत ,गैर अध्यनरत बच्चे भाग ले सकते हैं। अधिकतम 30 बच्चों का चयन टेबल टेनिस स्मॉल लेवल सेंटर के लिए किया जाएगा ।बच्चों को डे - स्कॉलर के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे सुबह 6 से 9 तथा शाम में 4 से 7 केंद्र संचालित होगा साथ ही सप्ताह में 6 दिन प्रशिक्षण दिया जायेगा।कोई आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। ज्ञातव्य हो कि टेबल टेनिस का प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी या एनआईएस कोच द्वारा दिया जाएगा जिनको विभाग द्वारा नियोजित किया जाएगा। इस संस्था का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस खेल विद्या में बच्चों को तैयार करना है ,इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती मयंक सिंह ने बताया कि ट्रायल को लेकर के सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है ।खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा किसी प्रकार का यात्रा व भोजन आदि प्रदान नहीं किया जाएगा इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी सरकारी गैर सरकारी निजी विद्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है।
सोमवार, 18 सितंबर 2023
मधुबनी : खेलो इंडिया स्माल लेवल सेंटर चयन कार्यक्रम 25 को
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें