- हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली में हिन्दी सप्ताह का उद्घाटन
इससे पहले प्रो पालीवाल और हिन्दू महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने शोध केंद्र परिसर में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। प्रो श्रीवास्तव ने उद्घाटन करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य के इतिहास में हिन्दू महाविद्यालय के हिन्दी शिक्षकों दशरथ ओझा, भरत सिंह उपाध्याय और कृष्णदत्त पालीवाल का योगदान अविस्मरणीय है। प्रो श्रीवास्तव ने नयी पीढ़ी का आह्वान किया कि वे भाषा और संस्कृति का गहराई से अवगाहन करें। उद्घाटन समारोह में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ.रामेश्वर राय ने कहा कि भाषा संवाद और विचार का माध्यम होती है । उन्होंने भाषा और सत्ता के जटिल संबंध की व्याख्या करते हुए बताया कि एक भाषा जनता की होती है तो एक सत्ता की। दैनिक जीवन में लिखित भाषा के पहले प्रस्तोता समाचार पत्रों की हिंदी को चिंताजनक बताते हुए डॉ राय ने कहा अखबारों में हिंदी भाषा की छवि को धूमिल किया जा रहा है जिसका प्रमाण है कि आज समाचार मात्र विज्ञापन के माध्यम बन कर गए हैं। इससे पहले हिन्दी सप्ताह के संयोजक डॉ. पल्लव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। हिंदी विभाग की संकाय सदस्य डॉ नीलम सिंह व डॉ साक्षी यादव ने प्रो. रीता रानी पालीवाल का शाल भेंट कर स्वागत किया गया। आयोजन में डॉ अभय रंजन, डॉ अरविंद सम्बल और डॉ प्रज्ञा त्रिवेदी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें