अब बिहार के लोगों से पूछने पर लोग कहेंगे कि सिरो-मालाबार चर्च से जुड़े है.पहले बिहार के लोग केवल रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े थे.अब सिरो-मालाबार चर्च से जुड़ेंगे. बता दें कि केरल से Jericho March team शुरूआत कर इस टीम ने प्रभु के आदेश पर पूरे बिहार मे दरभंगा पैरिश को चुना है.कहा गया कि Jericho March team ने दरभंगा पल्ली के द्वारा पूरे बिहार को आज अभ्यंजित/ consecrate किया है.यह टीम पूरे देश मे साक्रामेन्त मे उपस्थित प्रभु येसु को लेकर लगातार प्रार्थना, आराधना करते हुए देश के विभिन्न राज्यो को consecrate कर रही है. केरल से शुरूआत कर इस टीम ने प्रभु के आदेश पर पूरे बिहार मे दरभंगा पैरिश को चुना. यह टीम silent prayer करते हुए, पवित्र जल एवं पवित्र मिट्टी को रास्ते मे गिराते हुए तथा एक राज्य मे किसी एक पैरिश मे रूक कर पूरे राज्य का अभ्यंजन करती है. वे इस प्रकार प्रार्थना करते हैं. आज, हे भगवान, हम उन्हें याद करते हैं, जबकि बहुत से लोग उन्हें अनदेखा करना और भूल जाना पसंद करते हैं। हम उन लोगों को याद करते हैं जो जीवित हैं और आपकी सुरक्षा के लिए उनकी सराहना करते हैं.हम उन लोगों को याद करते हैं जो मर गए हैं और हम उन्हें आपकी दया पर सौंपते हैं। पिता, हम नियोजित पितृत्व के बाहर ये प्रार्थनाएँ आपको समर्पित करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें