दरभंगा : अब बिहार में सिरो-मालाबार चर्च भी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

दरभंगा : अब बिहार में सिरो-मालाबार चर्च भी

Siro-malabar-church-darbhanga
दरभंगा. और शुरू हो गया?आप आश्चर्य में पड़ गए होंगे कि क्या शुरू हो गया.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ने दो सिरो-मालाबार पुरोहित को स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए दरभंगा पल्ली में बुलाया था.गोरखपुर धर्मप्रांत से आने वाले दोनों पुरोहितों का स्वागत संत मोनिका के पर्व दिवस पर किया गया. इस अवसर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष दरभंगा पल्ली पहुंचे.दोनों पुरोहितों का स्वागत किया.इस अवसर पर दरभंगा पल्ली में स्थित होली रोसरी चर्च में धर्माध्यक्ष,दरभंगा पल्ली के पल्ली पुरोहित और नवांतुक दोनों पुरोहितों ने मिलकर मिस्सा अर्पित किये.दोनों पुरोहित सी0 एस0 टी0 फादर अनीश और फादर नोएल हैं.दोनों गोरखपुर धर्मप्रांत से जुड़े है.सिरो-मालाबार चर्च से जुड़े हैं.यह केरल बेस Rite है. इस तरह अभी तक बिहार में रोमन कैथोलिकों के 6 धर्मप्रांत यथा पटना, बक्सर, पूर्णिया,भागलपुर,मुजफ्फरपुर और बेतिया है .इन धर्मप्रांतों को रहते बिहार में गोरखपुर धर्मप्रांत का आगमन हो गया है.यह सिरो-मालाबार चर्च हैं.यह केरल बेस Rite है.अभी दरभंगा पल्ली में और कुछ दिनों के बाद सिवान पल्ली का संचालन करने आ जाएगे.सवाल है कि बिहार में पहले से ही धर्मप्रांत है,तो अन्य धर्मप्रांतों काे बिहार में लाने की क्या जरूरत है? 

 

अब बिहार के लोगों से पूछने पर लोग कहेंगे कि सिरो-मालाबार चर्च से जुड़े है.पहले बिहार के लोग केवल रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े थे.अब सिरो-मालाबार चर्च से जुड़ेंगे. बता दें कि केरल से Jericho March team शुरूआत कर इस टीम ने प्रभु के आदेश पर पूरे बिहार मे दरभंगा पैरिश को चुना है.कहा गया कि Jericho March team ने दरभंगा पल्ली के द्वारा पूरे बिहार को आज अभ्यंजित/ consecrate किया है.यह टीम पूरे देश मे साक्रामेन्त मे उपस्थित प्रभु येसु को लेकर लगातार प्रार्थना, आराधना करते हुए देश के विभिन्न राज्यो को consecrate कर रही है. केरल से शुरूआत कर इस टीम ने प्रभु के आदेश पर पूरे बिहार मे दरभंगा पैरिश को चुना. यह टीम silent prayer करते हुए, पवित्र जल एवं पवित्र मिट्टी को रास्ते मे गिराते हुए तथा एक राज्य मे किसी एक पैरिश मे रूक कर पूरे राज्य का अभ्यंजन करती है. वे इस प्रकार प्रार्थना करते हैं. आज, हे भगवान, हम उन्हें याद करते हैं, जबकि बहुत से लोग उन्हें अनदेखा करना और भूल जाना पसंद करते हैं। हम उन लोगों को याद करते हैं जो जीवित हैं और आपकी सुरक्षा के लिए उनकी सराहना करते हैं.हम उन लोगों को याद करते हैं जो मर गए हैं और हम उन्हें आपकी दया पर सौंपते हैं। पिता, हम नियोजित पितृत्व के बाहर ये प्रार्थनाएँ आपको समर्पित करते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: