जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के कमला नगर में लोहार कल्याण समिति के द्वारा सम्मान समारोह सह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।लोहार संघर्ष मोर्चा के नेता उमेश विश्वकर्मा ने कहा कि संबोधन में कहीं केन्द्र सरकार हमारे हक को दबाने का काम किया है। सरकार हमें हमारा हक दे अन्यथा 2024 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र व राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा। विश्वकर्मा योजना से साफ जाहिर होता है कि सरकार जाति के आधार पर लोगों को साजिश के तहत उनके पूर्वज के काम को करने के लिए दबाव बना रही है । सरकार अगर लोहार जाति के उत्थान और भलाई की सोचतीं है तो लोहार जाति के बच्चों को पढ़ाई में आरक्षण व्यवस्था लागू करें। ताकि पढ़ाई से इस जाति का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि लोहार संवाद यात्रा का मकसद लोहार जाति को जागरूक करना है। अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा एवं अपने हक को लेकर हम लोग पूरे बिहार में लोहार संवाद यात्रा पर निकले हैं। संवाद यात्रा 19 सितंबर से शुरू गया से शुरू हो कर वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेतिया, नरकटियागंज से मधुबनी एवं जयनगर पहुंची है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया था। 1950 के जनगणना में भी लोहार को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में शामिल किया गया था। केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण लोहार जाति को लोहरा बना कर लोहार समाज को आरक्षण से वंचित किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी केन्द्र व राज्य सरकार लोहार जाति को उनके हक और अधिकारों से वंचित रखने का काम किया। बिहार में लोहार जाति के लोग अब मन बना लिया है कि जब तक हमें हमारा हक नहीं दिया जाता तब तक संघर्ष किया जाएगा। उमेश विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य में जातिय गणना में लोहार जाति को लोहरा कुमार श्रेणी में रखा गया है। जिसका हम लोगों ने विरोध जताते हुए जातिय गणना नहीं कराएं है। इस अवसर पर डाॅ सत्य नारायण शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, जय कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा, भरत ठाकुर, धर्मेन्द्र शर्मा, राधे शर्मा समेत अन्य उपस्थित थें ।
शनिवार, 23 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जयनगर में लोहार कल्याण समिति के द्वारा सम्मान समारोह सह परिचर्चा कार्यक्रम
मधुबनी : जयनगर में लोहार कल्याण समिति के द्वारा सम्मान समारोह सह परिचर्चा कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें