- प्रशांत किशोर का तंज, कहा-आंदोलन करने वाले बेवकूफ लोगों से पूछिए की RJD वालों ने कितने OBC से आने वाली महिलाओं को दिया टिकट
जो मुसलमान समाज के लोग हैं, वो भाजपा के डर से लालटेन को वोट दे रहे, इनको न जाति से मतलब है, न काम से, मतलब है इनको सिर्फ एक चीज से कि भाजपा हारनी चाहिए
मुजफ्फरपुर के मरवान प्रखंड के बसंतपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर सिर्फ जाति पर ही पूरे बिहार में वोट पड़ता तो मोदी को बिहार में वोट कैसे मिलता। मोदी की जाति का तो बिहार में कोई नहीं रहता है। जो मुसलमान समाज के लोग हैं, वो जाति पर तो वोट नहीं दे रहे हैं, वो लालटेन (RJD) को क्यों वोट दे रहे हैं। बिहार में वोट चार वजह से पड़ता है, पहला जाति है, दूसरा धर्म है, तीसरा लालू के डर से लोग भाजपा को वोट देते हैं और चौथा जो मुसलमान समाज है वो भाजपा के डर से लोग लालटेन को वोट देते हैं। इनको न जाति से मतलब है, न काम से, मतलब है तो सिर्फ एक चीज से कि भाजपा हारनी चाहिए। भाजपा के विधायक ने अगर काम नहीं भी किया है, बात नहीं सुनी है तो भी आप लालटेन के डर से भाजपा को वोट देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें