- शांति सहनी चुने गये पुन:प्रखंड सचिव,
- भूमिहीनों को बासभूमि उपलब्ध कराने के लिए सरकारी आदेश "बसेरा-2 अभियान " को लागू करें, अधिकारी कर्मचारी : श्याम पंडित
कलुआही /मधुबनी. 15 सितंबर, भाकपा-माले का कलुआही प्रखंड स्तरीय पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का कंवेंशन बेलाही में हुआ.कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहां कि पार्टी मधुबनी जिला में बर्ष 2012 से ही "गरीब जगाओ -गरीब बसाओ " आंदोलन चला रही है. परंतु इधर बर्ष 2023 में ही महागठबंधन की सरकार, भाकपा-माले की मांग पर राजस्व एवं भूमिसुधार बिभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिनांक 04 मई ,2023 को अभियान बसेरा -2 चलाकर गांव गांव में भूमिहिनों का सर्वे कर भूमिहिनों को बसने लायक 5 डिसमल बास भूमि उपलब्ध कराने का आदेश बिहार के सभी जिला समाहर्ता को दिया है. साथ ही जो गरीब भूमिहिन जहां बसे है,उस जमीन का बासगीत पर्चा देने का आदेश जारी किया हैं.इसी प्रकार बर्ष 2017 में भूहदबंदी की धारा 45(बी) समाप्त करते हुए पर्चा के दखल कब्जा पर रोक को हटाते हुए, पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने का आदेश जारी कर चूकी हैं. परंतु अधिकारियों और कर्मचारियों के सामंती चरित्र के कारण यह दलित गरीबों के पक्ष में हुये सरकारी आदेश को लागू नहीं कर रही है. भाकपा-माले ,खेग्रामस एवं ऐपवा इस सरकारी आदेश को लागू कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगी.कंवेंशन को शांति सहनी, श्रवण राम एवं मोहम्मद जुमराती ने भी संबोधित किया. कंवेंशन के अंत में 17 सदस्यों बाली प्रखंड लिडिंग टीम का गठन किया गया. जिसके सचिव पद पर शांति सहनी चुने गये. लिडिंग टीम में मुहम्मद जुमराती,अनिता पासवान, मालती देवी, ललिता देवी वगैरह चुने गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें