- तिरुवनंतपुरम में पांच दिनों तक रोज होंगे कई कार्यक्रम, केरल हिन्दी प्रचार सभा कर रहा सहयोग
- अकादमिक क्षेत्र के लिए प्रासंगिक विषयों, मुद्दों पर चर्चा, परिचर्चा पर विशेष रूप से केंद्रित है यह आयोजन
'ज्ञान पर्व' राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से अकादमिक क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर आयोजित की जाने वाली आयोजन शृंखला है। इसके दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाती है। केरल में यह इस शृंखला का दूसरा आयोजन होगा। इस शृंखला की शुरुआत इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से पिछले अगस्त माह में हुई, जिसके तहत 21 से 26 अगस्त 2023 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा कि हिन्दी के अग्रणी प्रकाशक के बतौर हमने देश के हिन्दी और गैर-हिन्दी भाषी राज्यों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ज्ञान पर्व हमारी नई पहल है। यह विशेष रूप से अकादमिक क्षेत्र को ध्यान में रख कर शुरू किया है। उन्होंने कहा, सभी भारतीय भाषाओं के पास भी समृद्ध साहित्य की महान विरासत है। हिन्दी से इतर भाषा भाषी क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से दो अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों का मिलन होगा और विचारों के आदान-प्रदान से भाषाओं की मैत्री बढ़ेगी। मुझे विश्वास है कि केरल में आयोजित होने वाला 'ज्ञान पर्व' हिन्दी और मलयालम भाषा के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी बनेगा और दक्षिण में हिन्दी भाषा के प्रसार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें