लदनियां/मधुबनी, दरभंगा में प्रमंडल स्तरीय विज्ञान गोष्ठी में पुनः मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, महथा के एक छात्र का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान गोष्ठी के लिए किया गया है। दरभंगा नगर स्थित लहेरियासराय के एमएलए एकेडमी के सभागार में प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था मोटे अनाज व पौष्टिक आहार। इस संगोष्ठी में जिले के उच्च और मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें लदनियां प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय महथा से पहुंचे कक्षा आठवीं के छात्र गोदाम टोल निवासी आफताब आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है । छात्र को राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हिस्सा लेने का भी अवसर मिला है। इधर एक बार फिर उक्त विधालय के छात्र को राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हिस्सा लेने की खबर पर अधिकारी, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। बधाई देने वाले में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, महथा विधालय प्रभारी प्रधानाध्यापक राम वॄक्ष सिंह, विज्ञान शिक्षक प्रेम नाथ गोस्वामी,सिबू महरा, जिबछ कामत, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर यादव, संतोष कुमार चौधरी, राम बाबू राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव, पूर्व मुखिया घुरण चौधरी सहित अन्य लोग शामिल है।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
मधुबनी : राज्य स्तरीय विज्ञान गोष्ठी में आफताब आलम हुए चयनित, बधाई दे रहे लोग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें