मधुबनी : भगवान श्री बलभद्र पूजन महोत्सव हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

मधुबनी : भगवान श्री बलभद्र पूजन महोत्सव हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया

  • भगवान श्री बलभद्र पूजन महोत्सव को ले ढोल नगारा रथ पर सवार भगवान बलभद्र की झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
  • सर्व कल्याण हेतू भगवान बलभद्र पूजन महोत्सव आयोजित, धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
  • भगवान बलभद्र की प्रतिमा बना आकर्षण का केन्द्र,  Mसम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित

Bhagwan-balbhadra-pooja-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर शहर में व्याहुत कलवार समिति के तत्वाधान में आयोजित व्याहुत कलवार जाती के कुल देवता भगवान श्री बलभद्र भगवान जी के जयंती के शुभ अवसर पर पूजन महोत्सव मेन रोड स्थित एक निजी भवन परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह विधिविधान के पूजा अर्चना कर रथ पर सवार भगवान बलभद्र, कृष्ण भोलेनाथ की झांकी और ढोल नगारा बैंड-बाजे के साथ स्वजाति के हजारों श्रद्धालुभक्त जन  हाथों में बलभद्र ध्वज लिए हुए बलभद्र भगवान की जयकारों के साथ भव्य  शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पूजन कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर क्षेत्र में भर्मण करते हुए  भर्मण करते हुए पूजन कार्यक्रम स्थल पहुँचा। श्री बलभद्र भगवान की जयकारें उद्घोष से क्षेत्र गुंजयमान और  क्षेत्र मे भक्तिमय का माहौल हो गया। पंडित अरविंद तिवारी के द्वारा यजमानों के साथ भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जिन्हें बलभद्र के नाम से जाना जाता है, उनकी मनमोहक प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। पूजन के पश्चात स्वजातीय सम्मेलन परिचय और सम्मान कार्यक्रम हुआ और भगवान बलभद्र की कथा लीला पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान बलभद्र व्याहुत कलवार स्वजाति के कुल देवता है। भगवान बलभद्र बलराम है, जो भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊ है। व्याहुत जाति के सभी के सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संध्या में भक्ति गीत संगीत नृत्य  सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों, स्वजाति के सामाजिक कार्यकर्ताओं को पाग चादर और मेमन्टो देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। भक्ति संगीत मय भजन कीर्तन, बलभद्र वंदना, महाआरती, विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के माध्यम से सर्व कल्याण, व्यवसाय और देश की तरक्की विश्व मे शांति महामारी से बचाव की कामना और सभी के मंगल कामना को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित की गई है। हम सभी संकल्प लें कि समाज को शिक्षित बना कर नशा पान नहीं करने, आपसी सौहार्द बनाये रखने, पीड़ित और निःसहाय की निःस्वार्थ भाव सेवा करने, देश के लिए एकता, धर्म और सत्कर्म के मार्गो पर चलने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में जिला क्षेत्र के स्थानीय और बासोपट्टी, कलुआही, गोबराही, देवधा, महिनाथपुर, माल टोल, दुहबी, डीह टोल, बरदेपुर समेत अन्य गांवो एवं पडोसी देश नेपाल के स्वजाति बड़ी संख्या में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक मण्डल के सुरेश प्रसाद,अच्छे लाल प्रसाद,अवध किशोर साह,गोपाल साह,विनोद साह,योगेंद्र प्रसाद साह,शम्भू साह,जनार्दन साह,कृष्ण कांत साह,अध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुड्डू,उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद, सचिव चंदन कुमार,कोषाध्यक्ष संजीव कुमार,संतोष साह,रमेश कुमार,जितेंद्र प्रसाद,अजय प्रसाद समेत व्याहुत कलवार समिति के कई सदस्य काफी सक्रिय दिखे। सैकड़ो की संख्या में व्याहुत कलवार समिति के महिला, पुरुष, युवा, युवतियों, बच्चों ने धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: