- लोगों ने लगाया महंत पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप
मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा स्थित रामजानकी मंदिर कूटी पर शनिवार को बलवा पंचायत के सैकड़ों महादलित महिला और पुरुषों ने कुटी व बिहार सरकार की जमीन पर झंडा गाड़कर कब्जा कर लिया। इस दौरान महँथ और प्रशासन के खिलाफ हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंचे मधवापुर थाना पुलिस के खिलाफ विरोध भी जताया। बताते चले कि शनिवार की सुबह करीब पांच सौ की संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष ने अचानक जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। करीब पच्चिस से तीस बीघा जमीन पर महादलितों ने कब्जा कर लिया। सूचना के बाद पहुंची मधवापुर थाना के एएसआई बहादुर विभाकर दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया। कब्जाधारियों का आरोप था कि मंदिर के महंथ धीरे धीरे जमीन को बेच रहा है। इसी जमीन में ईंट भट्टा चलता है, जिससे लाखों रुपया का मिट्टी बेच दिया। हमलोग जब जमीन देने की बात करते है, तो हमलोग को जमीन नही देकर ऊंची कीमत पर जमीन दबंग लोग के हाथों बेच रहा है। हम सभी गरीब है, रहने के लिए जमीन नही है। इसलिए हमलोग आज इस जमीन पर कब्जा किए है और अंतिम क्षण तक संघर्ष करेंगे। इधर महंथ दीनबंधु दास ने कहा कि धार्मिक न्याय बोर्ड अंतर्गत अनुबंधित यह मठ है। इस मठ में बत्तीस बीघा जमीन है, लगभग सभी जमीन पर यह लोग जमीन अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए है। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने कहा कि मौकाये वारदात पर पुलिस गई हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस बाबत अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें