बिहार : मनोज सिंह भाजपा सहकारिता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक मनोनीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

बिहार : मनोज सिंह भाजपा सहकारिता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक मनोनीत

manoj-singh-bihar-bjp
पटना, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्‍य और सीवान जिला सेंट्रल कॉओपरेटिव बैंक के अध्‍यक्ष मनोज कुमार सिंह भाजपा सहकारिता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक बनाये गये हैं। उनके मनोनयन की घोषणा प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी की सहमति के बाद की गयी। मनोज सिंह का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है। वे तीसरी बार सीवान जिला सेंट्रल कॉओपरेटिव बैंक के अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए हुए हैं। वे 2006 से 2017 तक दो टर्म  बैंक के अध्‍यक्ष रहे थे। हाल ही में तीसरी बार अध्‍यक्ष पद के निर्वाचित हुए हैं। मनोज सिंह 2017 से 2020 तक भाजपा के जिला अध्‍यक्ष रह चुके हैं। 2009 में विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे। वीरेंद्र यादव न्‍यूज के साथ बातचीत में उन्‍होंने जिम्‍मेवारी सौंपने के लिए प्रदेश अध्‍यक्ष के प्रति आभार जताया और कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में पार्टी के आधार विस्‍तार का लगातार काम करेंगे। पैक्‍स और व्‍यापार मंडल के सशक्‍त होने के साथ ही सहकारी संस्‍थाओं की भूमिका महत्‍वपूर्ण हो गयी है। गांव-गांव तक पैक्‍स प्रतिनिधि हैं। उन सब के बीच पार्टी की नीति एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारी संस्‍थाओं को ताकतवर बनाने लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए कानून में संशोधन भी किया गया है। वैसी स्थिति में सहकारिता प्रकोष्‍ठ की जिम्‍मेवारी बढ़ गयी है और उसे पूरी निष्‍ठा से निर्वाह करने का प्रयास करेंगे।





---- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ------

कोई टिप्पणी नहीं: