- भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे उद्घाटन
पटना 8 सितंबर, पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले देशभर के स्कीम वर्करों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होने वाला है. फेडरेशन की संयोजक शशि यादव ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे देश से तकरीबन 500 स्कीम वर्करों के भाग लेने की संभावना है. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में तकरीबन 1 करोड़ स्कीम वर्कर्स हैं जिनको शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल संरक्षण अभियानों में नियुक्त किया गया था. इनमें 98 प्रतिशत महिलाएं हैं. ये सारी नियुक्तियां यूपीए या कांग्रेस के दौर में हुई थी. इन कामकाजी महिलाओं को मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा है. इनके वेतन और भत्ता में कोई वृद्धि इन वर्षों में नहीं हुई है जबकि इन स्कीम वर्कर्स ने जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में देश की सेवा की थी. आज पूरे देश में स्कीम वर्कर्स का आंदोलन तेज है. बिहार ने 32 दिनों की सफल और शत-प्रतिशत हड़ताल से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. हरियाणा में हड़ताल चल रही है और भाजपा सरकार दमन ढा रही है. यूपी हड़ताल की बड़ी तैयारी में है. देश में स्कीम वर्कर्स के फेडरेशन के नेतृत्व में कई बार दिल्ली में स्वतंत्र अथवा ट्रेड यूनियंस के संयुक्त पहल पर महा पड़ाव आयोजित हुए हैं. सम्मेलन में मुख्यतः आशाकर्मियों, रसाईया और अन्य स्कीम वर्करों का जुटान होगा. सम्मेलन में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, झारखंड, असम, बंगाल, आंध्र, ओडिशा आदि राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें