मधुबनी : लालू जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है : रेणु देवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2023

मधुबनी : लालू जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है : रेणु देवी


Renu-devi-rjd-madhubani
मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल कलुआही के द्वारा महिला प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद  रेणु देवी का सम्मान समारोह सह एक दिवसीय बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष  गुलजार अहमद के अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष रेणु देवी एवं प्रधान महासचिव  सह जिला पार्षद सदस्य अलका झा को हरा गमछा और माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा की महिला कमिटी को बूथ स्तर तक ले जाने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के संदेश को जन जन तक फैलाने पर जोड़ देते हुए कहा की जिले के सभी प्रखंडों में योग्य तथा दल के प्रति आस्था रखने वाली योग्य महिला को प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाएगा। अब प्रखंड अध्यक्ष की यह नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वह प्रखंड के सभी पंचायतों में दल के प्रति आस्थावान महिलाओं को पंचायत अध्यक्ष के रूप में मनोनीत कर उन्हें यह निर्देशित करें कि वे दल के प्रति समर्पित महिला को बूथ अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का कार्य करें। प्रधान महासचिव अलका झा ने कहा की संगठन से जुड़े सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि अपने दल की नीतियों और सिद्धांतों को आम जनों को बताने का काम करें। साथ साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लोगों के बीच बताने का काम करें।  कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व प्रमुख जिबछ यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ जहांगीर अली, मिश्रीलाल यादव, ललिता देवी, गुलशन आरा, समीना खातून, नूर जहा, अनिता देवी, शायदा प्रवीन, जमीला खातून, शकीना खातून, महासुंदरी देवी, अमीरिका देवी, शाहिस्ता प्रवीन, नसीमा खातून, अनिता देवी, विनोद यादव, मोहनजी यादव, अवधेश महतो, राजकुमार शर्मा, मो. सदाम, सुरेश दास, भोला दास, मनोज साह, पवन यादव, रामपुकार यादव, मो. इरशाद , मो.शाकिर हुसैन, रामधनी मंडल सहित सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: