सीहोर : बच्चों ने बनाऐं मिटटी श्रीगणेश, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2023

सीहोर : बच्चों ने बनाऐं मिटटी श्रीगणेश, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Nature-frendly-ganesh-statue
सीहोर। सीवन नदी घाट पर शनिवार को बच्चों ने सौ अधिक मिटटी की श्रीगणेश प्रतिमाएं बनाकर प्रदुषित होते पर्यावरण और नदियों को बचाने का संदेश दिया। बच्चों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान विधिवत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना भी की गई। कार्यकम में सेलफी पाईट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा है। मिटटी के श्रीगणेश दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वहिन्दु परिषद बजरंगदल के प्रांत मंत्री सुनील कुमार शर्मा और विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाह के द्वारा किया गया। माटी के गणेश कार्यंक्रम का अयोजन सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ के द्वारा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री रश्मी सेठ और प्रबंधक अनुज रावत ने बच्चों को मार्ग दर्शन दिया। स्कूल के 25 शिक्षक के नेतृत्व में बच्चों द्वारा100 गणेश प्रतिमाएँ मिट्टी से बनाकर तैयार की गई। माटी के गणेश कार्यक्रम रविवार को भी रखा गया है। सर्वश्रेष्ट प्रतिमा बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: