- गोली चलाने वाले बदमाशों की त्वरित कार्रवाई करते हुए हो गिरफ्तारी
- जयनगर के पुलिसिया व्यवस्था की जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की हो गारंटी।
जयनगर/मधुबनी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) केन्द्रीय कमिटी के आवाह्न पर दिनांक 02 सितम्बर 2023 को देर शाम गोबराही मध्य विद्यालय चौक पर बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करते हुए प्रतिरोध सभा आयोजित किया सभा को CPIM के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, अंचल सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह, कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद, कॉमरेड शंकर यादव,कॉमरेड देवचन्द्र यादव , रंजन यादव, बलराम पंडित, बिलट यादव, भुवन साह, सत्यनारायण पंडित, छोटू यादव के अलावे अन्य ने प्रतिरोध सभा को सम्बोधित किया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता गोबराही ब्रांच सचिव कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद ने किया तथा अपने सम्बोधन में उपस्थित जनता से आग्रह किया है कि 04 सितम्बर 2023 को प्रखण्ड कार्यालय जयनगर पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि आप सभी का आवाज केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार तक पहुचाने में आप सभी की भागीदारी होनी चाहिये। पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार रात 8 बजे के बाद DSP आवास के सटे कुछ ही दूरी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोहम्मद नजाम पिता मो०लतीफ को गोली मार दी गई जिसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया पर चिकित्सक द्वारा उसे दरभंगा रेफर किया गया जो रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हमारी पार्टी ने सरकार से मांग किया है कि उस परिवार को सरकारी मुआवजा एवं उनके छोटे छोटे बच्चे को उचित शिक्षा की व्यवस्था करते हुए मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी की व्यवस्था हो। गोली काण्ड को अंजाम देने वाले को त्वरित कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी हो। दूसरे तरह लगभग 8 बजे के करीब जयनगर के डोरवार निवासी अपने घर जा रहे थे उसे कुछ बदमाशों ने घेर कर धार दार हथियार से हमला कर उसे बूरी तरह घायल कर दिया जिसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया हमारी पार्टी के नेता कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, खेत मजदूर यूनियन के नेता उमाशंकर प्रसाद, DYFI के साथी पंकज कुमार पौद्दार ने अन्य के सहयोग से ईलाज करवाने ततपर रहे दुर्भाग्य है कि प्रशासन जिस रूप में ततपर होना चाहिये उसमें कमी दिखा। हमारी पार्टी राज्य सरकार से जयनगर में कानून व्यवस्था स्थापित करने, घटना की जांच करने एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिसिया व्यवस्था के गिरते हालात पर घोर निंदा की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें