मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत में पंचायत भवन के बगल में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने सात लाख पचास हजार के लागत से बनने वाले यात्री शेड का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थित जिप सदस्या ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए तीन यात्री सेड की सौगात लोगों के लिए दी है, जो क्रमशः मधवापुर, बासुकी बिहारी और साहरघाट में निर्माण होना है। वही उनके प्रतिनिधि बादल गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने के लिए यातायात एक बड़ी चुनौती होती है। यात्री कई घंटो मुख्य सड़क पर कड़ी धूप और बारिश के बीच खड़ा होकर अपने सवारी का इंतजार करते है। यात्री मुख्य सड़क पर ही यत्र-तत्र खड़ा हो जाते है, जिसके कारण आए दिन यात्री सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है। लेकिन अब यात्री सेड निर्माण हो जाने के बाद यात्रियों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। वही मौके पर उपस्थित ग्रामीण रमेश मंडल, अजय चौधरी और अरुण मिश्र सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि यात्री सेड निर्माण हो जाने से बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी के कार्यकाल में चौमुखी विकास हो संभव हो रहा है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बासुकी दक्षिणी संजीव कुमार, वार्ड सदस्य रमेश कुमार मंडल, मनोज मंडल, अजय चौधरी, सतलेश राम, गणेशी चौधरी, अरुण मिश्र, भोला मंडल, राकेश यादव, शत्रुघ्न साफी सहित कई दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।
गुरुवार, 7 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिला परिषद सदस्या ने यात्री शेड निर्माण के लिए किया भूमि पूजन, ग्रामीणों ने सराहा
मधुबनी : जिला परिषद सदस्या ने यात्री शेड निर्माण के लिए किया भूमि पूजन, ग्रामीणों ने सराहा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें