पटना. बिहार राज्य में डेंगू पैर जमा लिया है.राज्य में 4368 डेंगू के मरीज हैं.करीब 245 डेंगू पीड़ित भर्ती है.भागलपुर में 33 मरीज मिले है.गोपालगंज में डेंगू के 5 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.मुंगेर में 23, पटना में 16,सारण में 14 और वैशाली 12 नए मरीज मिले. कुल 186 नए मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वही डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. फिर डेंगू के आधा दर्जन के करीब नए मरीज मिले हैं. इसके साथ डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 91 के पार पहुंच गई है. एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल के चिकित्सक के निगरानी में मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से अपने-अपने घर आये हैं. जांच के दौरान इनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इनसे ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली, तो डेंगू से पीड़ित लोगों ने बताया कि वे दूसरे राज्यों में काम करते हैं. तबीयत खराब होने पर अपने घर आये हैं. यहां चिकित्सक से दिखाने के बाद जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के अनुसार, जिले में डेंगू के जो ज्यादातर मरीज मिले हैं,वे प्रयागराज, हरियाणा,कोलकाता, उज्जैन, गाजियाबाद, मुंबई,कोटा,चडीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद और हिसार से आये हैं. जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच प्रखंड में अबतक चार मरीज मिले हैं. जिसमें हरदिया गांव में दो मरीजों के अलावे पचरुखी और पगुरकोठी गांव में एक-एक मरीज मिले हैं. ताजा मामला का है, जहां हरदिया गांव के एक युवक का सीएचसी में जांच के दौरान डेंगू होने की पुष्टि हुई. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि, इससे पहले को दो मरीजों की जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी. डेंगू मरीज मिलने के बाद संबंधित मोहल्लों में फॉगिंग की जा रही है. लेकिन, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इधर, सीएचसी में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए डेंगू वार्ड बनाया गया है. लेकिन, गंभीर मरीजों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस अभिषेक ने बताया कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. सिर्फ गंभीर मरीजों को ही रेफर किया जा रहा है. सिवान के सहुली में एक डेंगू पीड़ित मिला, दवा का छिड़काव डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. सहुली पंचायत के पांडेयपुर में एक डेंगू से पीड़ित मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसकी सूचना जिले को दी जा चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग जलजमाव न होने देने व साफ -सफाई से रहने को निर्देश दिया गया है. वहीं पीड़ित गांव के अलावा आस पास के गांव को फॉगिंग करने को कहा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी ने बताया कि एक मरीज पाया गया है. इसको ले दवा का छिड़काव किया जाना है. नगर पंचायत की सभी वार्डों में शाम में फॉगिंग की जा रही है. जहां नपं के सभी वार्ड पार्षद के अलावा नगर परिषद के कर्मी मौजूद रहते हैं. पटना नगर निगम के वार्ड नं.22 ए में अरविंद कुमार वर्मा रहते है.पूर्व दीघा ग्राम पंचायत समिति के सदस्य है.कहते हैं कि पटना नगर निगम में कर्मी हड़ताल पर है.उनके घर में लोग डेंगू से बेहाल है.खुद टाइफाइड से पीड़ित हो गए थे.एक बार ठीक हो जाने के बाद फिर से टाइफाइड की चपेट में आ गए थे.
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
बिहार : राज्य में 4368 डेंगू के मरीज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें