- शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण।
- डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारीयो एवं केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से किया ब्रीफिंग। सभी परीक्षा केंद्रों के आस- पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा होगी लागू। 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर बायो मैट्रिक व जैमर की होगी व्यवस्था।
ब्रीफिंग के दौरान अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे और एक बैंक से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने साथ अपना "ई एडमिट कार्ड" आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in अथवा onlinebpsc.bihar.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं और वैसे ही एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए आयोग द्वारा मान्य किए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ अतिरिक्त ई एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है। जिसे परीक्षा अवधि में शिक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। अभ्यर्थी को अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान के लिए आधार कार्ड अथवा मान्य दस्तावेज साथ लाना है। उन्होंने कहा किया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के मद्देनजर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उक्त परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र की सारी गतिविधि की निगरानी आयोग द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर बायो मैट्रिक व जैमर के इंतजाम रहेंगे।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के दो से ढाई घंटे पूर्व से यथा 9:30 से पूर्वाहन तक अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पंहुच जाएं। उम्मीदवारों की सघन की फ्रिस्किंग के साथ अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर छपे "क्यूआर बारकोड" की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलन करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। *11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का परीक्षा कक्षा में प्रवेश* *9:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न तक सभी अभ्यर्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे।* उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षार्थियों को किसी भी सूरत में 11:55 तक ओएमआर आंसर शीट का वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा और ठीक 12:00 बजे मध्यान्ह में परीक्षा के आरंभ होने की घंटी बजाई जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा समाप्ति के 5 मिनट पूर्व केंद्र अधीक्षक के आदेश अनुसार एक वार्निंग बिल भी बजाई जाएगी और उसी समय वे कि घोषणा करेंगे की परीक्षा के 5 मिनट शेष रह गए हैं। उम्मीदवार अपने उत्तर पत्र में की गई प्रविष्टियां यथा अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, हस्ताक्षर, नाम, परीक्षा केंद्र विषय का नाम इत्यादि की जांच कर लेंगे। परीक्षा समाप्ति की अंतिम घंटी ठीक 2:00 बजे अपराह्न में बजाई जाएगी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंक दिए जाने का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संजय कुमार सहित सभी संबंधित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें