- विधायक रमेश जायसवाल ने समाज की एकता और सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर जोर देते हुए सभी स्वजातिय बंधुओं से कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प दिलाया
- नशा व्यक्ति को विनाश की तरफ ले जाता है : मनोज जायसवाल
जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हमें हर नशे से दूर रहना चाहिए। समाज में हर व्यक्ति को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि नशा व्यक्ति को विनाश की तरफ ले जाता है। उन्होंने कहा कि नशा करने से जीवन अंधकारमय हो जाता है। समाज में उसे व उसके परिवार को हीन दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि नशा शरीर के साथ धन की भी हानि करता है। अंत में व्यक्ति इस नशे में इतना डूब जाता है की उसे अपने नशे को पूरा करने के लिए समाज में कई तरह के गलत कदम जैसे चोरी तथा अन्य बुराइयां करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। साथ ही समाज के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि मुख्य धारा से में जुड सके. आर्थिक विकास, सामाजिक विकास व राजनीति में अपनी भूमिका तय करे. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल व संचालन संजय जंघई और विवेक ने किया. कार्यक्रम संयोजक महेंद्र व सोनू ने अतिथियों को मोमेंटो, अंगवस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मछली शहर से राकेश ने मांग किया कि जंघई को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, प्रदेश सचिव सतीश लक्ष्मण जायसवाल, वाराणसी महानगर अध्यक्ष अजय जायसवाल, केशव सिंह शिवहरे, प्रियंका, आभा सिंह, रामेश्वर दयाल, रमेश हाइडिल, रोहित, मिथिलेश, लक्ष्मण जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें