पटना : हिंदी देश का गौरव : डॉ. अनुप दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2023

पटना : हिंदी देश का गौरव : डॉ. अनुप दास

  •  क़ृषि अनुसंधान पटना में हिन्दी पखवाड़ा - 2023 का शुभारंभ हुआ

Hindi-week-patna-bihar
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 14.09.2023 को हिंदी दिवस के आयोजन के साथ हिन्दी पखवाड़ा-2023 समारोह का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ  संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी दिवस के सुअवसर पर बधाई देते हुए डॉ. दास ने बताया कि हिंदी संवाद का सरलतम माध्यम है और यह देशवासियों को एक सूत्र में बांधती है | केंद्रीय सरकार के कर्मचारी होने के नाते यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सारे कार्यालयी कार्यक्रम हिंदी में ही करें | हमारा संस्थान ‘क’ क्षेत्र में आता है, जिसके कारण यह संवैधानिक आवश्यकता भी है कि हम अपने सभी कार्यालयी कार्य 100% हिंदी में ही करें, ताकि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर सकें | डॉ. दास ने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान के सभी प्रकाशन हिंदी में हो, ताकि यह किसानों एवं अन्य हितधारकों तक पहुंच सके। डॉ. आशुतोष उपाध्याय, उपाध्यक्ष, संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने अपनी स्वरचित कविता के साथ संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी दिवस के सुअवसर पर बधाई दी | उन्होंने क़ृषि अनुसंधान के क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के महत्त्व पर चर्चा की | उन्होंने हिंदी पखवाड़ा के दौरान संस्थान में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे बताया ।  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रभागाध्यक्षों/ अनुभागाध्यक्षों ने भी राजभाषा पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना और हिंदी गीत आकर्षण के केंद्र रहे। डॉ. मनीषा टम्टा, वैज्ञानिक ने मंच का संचालन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: