मधवापुर/मधुबनी, प्रखंड सरपंच पंच संघ मधवापुर के द्वारा आगामी 05 सितंबर को पूरे बिहार में 11सूत्री मांग के के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा जिसको सफल बनाने के लिए आज 03 सितंबर को साहर उतरी पंचायत में मीटिंग बुलाई गई जिसमे धरना को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंच सरपंच अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए 5 सितंबर को राज्यव्यापी ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौपा जायेगा। जिसमें मधवापुर प्रखंड सरपंच पंच संघ अध्यक्ष बलराम कुमार झा, उप अध्यक्ष नंद किशोर, सचिव सुनील मंडल, कोषाअध्यक्ष अजय वर्मा, राकेश पासवान सरपंच बलबा, रामजीबन यादव सरपंच तरैया, अशोक कुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि मुखियापट्टी, रामप्रिय यादव, सुरजीत सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
जयनगर में ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर प्रखंड सरपंच संघ की बैठक में लिए गए निर्णय
जयनगर
।
इस मौके पर सरपंच संघ जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत साह ने कहा कि
पंच सरपंच की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार के कागजों में तो पंच सरपंच के काफी अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जमीन पर उसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है। 5 सितंबर को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौपा जायेगा।
वही सरपंच संघ जयनगर के सचिव सह बेल्ही पश्चिम पंचायत के सरपंच जहाँगीर हाशमी ने कहा कि ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियो को सुविधा देने के बजाय सरकार द्वारा उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है। मानदेय बढ़ाने की घोषणा महज खानापूर्ति साबित हुई।
इस मौके पर देवधा मध्य के सरपंच मोहम्मद जाहिद,रामावतार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि शम्भु महतो,देवेंद्र यादव,जय किशोर दास,कारी यादव,सरोज कुमार यादव,गुलाम दास,रामचन्द्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें