मधुबनी : ग्राम पंचायत विकास योजना और सरकारी योजना प्रशिक्षण शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

मधुबनी : ग्राम पंचायत विकास योजना और सरकारी योजना प्रशिक्षण शिविर

  • पीसीटीबी फेज-2 से पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना और सरकारी योजना पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Panchayat-development-training
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत स्थित केशव उच्च विद्यालय विराटपुर परिसर में स्वंयसेवी संस्था समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा संचालित परियोजना पीसीटीबी फेज-2 से पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना और सरकारी योजना पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के प्रशिक्षक समग्र शिक्षण एवम विकास संस्थान के जिला समन्वयक बरूण सोनू ने मुखिया गूंजा कुमारी की अध्यक्षता में जीपीडीपी पर चर्चा किया गया। मुखिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक जीपीडीपी के तहत किया गया कार्य को बताया। अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि प्रत्येक ग्राम सभा की बैठक में शामिल होकर गांव और पंचायत के मुद्दे और खास तौर पर बच्चों के लिए परवरिश योजना और स्पोनशरशिप योजना के मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरी है। वही विद्यालय की चारदीवारी, आंगनबाड़ी केंद्रों की जीर्णोद्वार, बच्चों को खेलने के लिए मैदान, खेल सामग्री और विद्यालय में शौचालय जैसे मुद्दे को प्रस्ताव में देने की बात कही गई। मौके पर उपस्थित प्रखंड समन्वयक अभिनव कुमार ने सरकार के द्वारा चलने वाली विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम में महिला पर्वेक्षिका पूनम कुमारी के अलावा बिस्फी प्रखंड समन्वयक प्रवीण आनंद, उप मुखिया अनीता देवी, विकास मित्र अनीता कुमारी, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, सभी पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: