लदनियां/मधुबनी, जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी मुख्यालय राजनगर के अंतर्गत "डी" समवाय महोलिया के कंपनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार एवं लदनियां पुलिस की संयुक्त ककार्रवाई में 3060 बोत्तल नेपाली देशी शराब से भरी उजला रंग के स्कोर्पियो गाड़ी, जिसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर :-डीएल3सीएएस-0315,चैचीस नम्बर:-एआईटीए2बीएससी52E71752,इंजन नम्बर :- बीएस54इ37805 को जप्त किया गया है, परंतु तस्कर नेपाल क्षेत्र की ओर फरार होने में सफल हो गया है। इस बाबत महोलिया कम्पनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ तस्कर नेपाल से शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में ले जाने वाले है। इस बाबत लदनियां पुलिस पोस्ट भारत सीमा क्षेत्र के महोलिया व सशस्त्र सीमा बल कैंप महोलिया के संयुक्त टीम ने देखा कि एक उजला रंग के स्कोर्पियो भारत के स्तंभ संख्या-257/23 के रास्ते चोरी-छुपी भारतीय क्षेत्र में तस्करी के माध्यम से ले जाने के दौरान कार्रवाई की, परंतु तस्कर नेपाल क्षेत्र में प्रवेश कर फरार होने में सफल रहा। वहीं, एसएसबी के "डी" समवाय महोलिया के कंपनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 3060 बोत्तल बरामद शराब की वजन 1800 लीटर पाई गई है। उन्होंने बताया कि फरार होने वाले शराब तस्कर की पहचान कर उनके विरुद्ध करवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। ज्ञात हो कि नेपाल से तस्करी कर लाए गए 3060 अर्थात 1800 लीटर नेपाली देशी शराब को मधुबनी जिले के लदनियां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने जप्त कर लिया गया हैं। सूत्र बताते है कि भारतीय बाजार में शराब की बढ़ती मांग को लेकर ही इन दिनों नेपाल से निर्वाध गति से शराब की तस्करी हो रही है। धंधेबाज बिहार नेपाल सीमा से अवैध रास्तो एवं अवैध माध्यम से शराब बिहार के विभिन्न जगहों में पहुँचने का कार्य तेजी से हो रही हैं। तभी बराबर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया जा रहा है। वहीं इस गश्ती दल में 18वीं वाहिनी एसएसबी के "डी" समवाय महोलिया के कम्पनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार, जवान मुख्य आरक्षी गणेश,मुख्य आरक्षी हरे राम ठाकुर,चंदन कुमार, राकेश कुमार,अशोक कुमार लकड़ा एवं लदनियां पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सचिदानंद सिंह समेत अन्य दल बल इस बड़ी कामयाबी में शामिल रहे।
बुधवार, 6 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब से भरी स्कोर्पियो जब्त, तस्कर मौके से फरार
मधुबनी : एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब से भरी स्कोर्पियो जब्त, तस्कर मौके से फरार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें