मधुबनी : एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब से भरी स्कोर्पियो जब्त, तस्कर मौके से फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

मधुबनी : एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब से भरी स्कोर्पियो जब्त, तस्कर मौके से फरार

Ssb-seized-alcohal-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी मुख्यालय राजनगर के अंतर्गत "डी" समवाय महोलिया के कंपनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार एवं लदनियां पुलिस की संयुक्त ककार्रवाई में 3060 बोत्तल नेपाली देशी शराब से भरी उजला रंग के स्कोर्पियो गाड़ी, जिसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर :-डीएल3सीएएस-0315,चैचीस नम्बर:-एआईटीए2बीएससी52E71752,इंजन नम्बर :- बीएस54इ37805 को जप्त किया गया है, परंतु तस्कर नेपाल क्षेत्र की ओर फरार होने में सफल हो गया है। इस बाबत महोलिया कम्पनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ तस्कर नेपाल से शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में ले जाने वाले है। इस बाबत लदनियां पुलिस पोस्ट भारत सीमा क्षेत्र के महोलिया व सशस्त्र सीमा बल कैंप महोलिया के संयुक्त टीम ने देखा कि एक उजला रंग के स्कोर्पियो भारत के स्तंभ संख्या-257/23 के रास्ते चोरी-छुपी भारतीय क्षेत्र में तस्करी के माध्यम से ले जाने के दौरान कार्रवाई की, परंतु तस्कर नेपाल क्षेत्र में प्रवेश कर फरार होने में सफल रहा। वहीं, एसएसबी के "डी" समवाय महोलिया के कंपनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 3060 बोत्तल बरामद शराब की वजन 1800 लीटर पाई गई है। उन्होंने बताया कि फरार होने वाले शराब तस्कर की पहचान कर उनके विरुद्ध करवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। ज्ञात हो कि नेपाल से तस्करी कर लाए गए 3060 अर्थात 1800 लीटर नेपाली देशी शराब को  मधुबनी जिले के लदनियां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने जप्त कर लिया गया हैं। सूत्र बताते है कि भारतीय बाजार में शराब की बढ़ती मांग को लेकर ही इन दिनों नेपाल से निर्वाध गति से शराब की तस्करी हो रही है। धंधेबाज बिहार नेपाल सीमा से अवैध रास्तो एवं अवैध माध्यम से शराब बिहार के विभिन्न जगहों में पहुँचने का कार्य तेजी से हो रही हैं। तभी बराबर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया जा रहा है। वहीं इस गश्ती दल में 18वीं वाहिनी एसएसबी के "डी" समवाय महोलिया के कम्पनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार, जवान मुख्य आरक्षी गणेश,मुख्य आरक्षी हरे राम ठाकुर,चंदन कुमार, राकेश कुमार,अशोक कुमार लकड़ा एवं लदनियां पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सचिदानंद सिंह समेत अन्य दल बल इस बड़ी कामयाबी में शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: