जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर थाना में चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जयनगर के एसडीओ वीरेन्द्र कुमार और डीएसपी विपल्व कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों से पर्व को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आपसी समन्वय से दोनों पर्वों को शांतिमय में वातावरण में मनाने की लोगों से अपील किए। वही, इस शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी विपल्व कुमार ने जन्माष्टमी व चहल्लुम का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व जहाँ-जहाँ भी पंडालों में मूर्ति रखा जाएगा या मेला लगेगा, वहाँ-वहाँ के समितियों को अनुमति लेना होगा। वही सभी लोग असमाजिक तत्व के व्यक्तियो पर विशेष नजर रखेंगे या कोई भी असामाजिक तत्वों व्यक्ति के द्वारा गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि, सभी लोगो के सहयोग से ही शांति व्यवस्था कायम रह सकता है। इसके लिए सभी लोग सहयोग आवश्यक है। उन्होने आगे कहा कि, दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हुए अपना-अपना त्यौहार शांति पूर्वक ढंग से मनाए। अगर किसी भी व्यक्तियो के द्वारा उपद्रव करने की कोशिश की गई, तो प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जयनगर के बीडीओ राजीव रंजन,प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशुतोष रंजन,सीआई सत्यनारायण साफी,जयनगर बस्ती के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह,भाकपा से भूषण सिंह,मोहम्मद इदरीस,धीरेंद्र झा,अनिल साह,दीपेश कुमार,मोहम्मद रहमतुल्लाह,अनिरुद्ध ठाकुर सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
मधुबनी : जयनगर थाने में जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें