काशी में बनेगा इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल : सर्वानंद सोनोवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2023

काशी में बनेगा इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल : सर्वानंद सोनोवाल

  • जल मार्ग विकास परियोजना और अर्थगंगा पहल भारत के दृष्टिकोण एवं समर्पण का ठोस प्रमाण हैं
  • केंद्रीय जहाजरानी एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सम्मेलन में भागीदारी के लिए व्यापारियों संग संवाद किया 

International-cruse-terminal-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी) तीसरे वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन के लिए सोमवार को वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय जहाजरानी एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने घोषणा किया कि वाराणसी में वर्ल्ड क्लास क्रूज टर्मिनल का भी निर्माण होगा। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन उद्देश्य प्रमुख नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के अग्रणी प्रतिनिधियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच का निर्माण करना है। स्टार्टअप, शोधकर्ताओं और इन्क्यूबेटर को अवसरों का मंच प्रदान करना है। सम्मेलन में भागीदारी के लिए व्यापारियों संग संवाद भी किया। बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि तीसरे तीसरे वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन में मंत्रालय का लक्ष्य 10 लाख करोड़ का निवेश देश में करवाने का है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है।


समुद्री क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी और उभरते रुझानों को प्रदर्शित करना है। समुद्री क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों की पहचान करना तथा इनको सम्मानित करना है एवं उद्योग-अकादमिक संवाद के माध्यम से कुशल श्रमबल तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस योजना से शहर में जलमार्ग के माध्यम से रिवर क्रूज़ पर्यटन का विस्तार होगा। उन्होंने जलमार्ग के ज़रिए नेपाल से और नेपाल को माल के स्थानान्तरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘हमने सभ्यता के उद्गम स्थल वाराणसी से भारत की इस बदलावकारी यात्रा की शुरूआत की है। जलमार्ग एवं लॉजिस्टिक्स हमारे आर्थिक विकास का आधार हैं। इससे देश में युवाओं के लिए 15 लाख से अधिक रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे। स्थायी एवं आधुनिक प्रणाली के निर्माण हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, हमारे मल्टी मॉडल टर्मिनल, आधुनिक गंगा नदी परिवहन एवं 60 कम्युनिटी जैटीज़ का आधुनिकीकरण, सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम पड़ोसी देशों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पर क्रूज़ ला रहे हैं। यह बदलाव हरित एवं स्थायी है तथा पर्यावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बिहार के कालूघाट में इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण कर रहा है। यह टर्मिनल दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और जलमार्ग के ज़रिए नेपाल को कालूघाट के साथ तथा कालूघाट को हल्दिया के साथ जोड़कर फ्रेट मुवमेन्ट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।’ भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित रोडशो ने तीसरे ग्लोबल मैरीटाईम इंडिया समिट 2023 के पूर्ववर्ती की भूमिका निभाई, जिसका आयोजन 17 से 19 अक्टूबर के बीच एमएमआरडीए ग्राउण्ड, बीकेसी, मुंबई में होना है। फिक्की की साझेदारी में आयोजित सम्मेलन आपसी साझेदारियों एवं इनोवेशन्स को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, जो 9 साल में 1517 करोड़ से 5210.81 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा है। इसने कार्गो मुवमेन्ट में 16 फीसदी विकास किया है। (2014-15 के बाद 315 फीसदी), रिवर क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा मिला है तथा बांग्लादेश म्यांमार, भूटान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय साझेदारियां हुई हैं।’’ बांग्लादेश के परामर्श में इस मार्ग पर परिवहन जल्द शरू हो जाएगा। इस अवसर पर वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में इलेक्ट्रिक कैटामरैन के संचालन के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और यूपी सरकार के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने महाराष्ट्र राज्य में पीपीपी मॉडल के तहत एनडब्ल्यू का संचालन शुरू किया, जिसमें राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 13 नदियों को एनडब्ल्यू (नेशनल वाटरवे/ राष्ट्रीय जलमार्ग) घोषित किया गया है। इस अवसर पर बिपिन राजभंदरी, रजिस्ट्रार, नेपाल, दयाशंकर मिश्रा (दयालु) राज्य मंत्री, आयूष, आर लक्ष्मणन, जेएस (आईडब्ल्यूटी) एमओपीएसडब्ल्यू आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: