पटना/ दरभंगा, 25 सितंबर, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दरभंगा के द्वारा सोमवार (25.09.2023) को जिले के हनुमाननगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, उखड़ा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सभी गणमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। मौके पर अपने सम्बोधन में मुखिया रामजी राम ने कहा कि स्वच्छता भी एक प्रकार की सेवा है, और हम सभी को अपने घर, आंगन, अगल-बगल को हमेशा साफ करते रहना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे घर, आंगन, अगल-बगल, सार्वजनिक स्थानों को साफ करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक पुरूषोत्तम कुमार जायसवाल एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने भी संबोधित किया।उसके बाद सभी उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के बाहर सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। मौके पर नरसरा पंचायत के मुखिया रामजी राम, पंचायत समिति सदस्य मो० एहसान, वार्ड सदस्य मिथुन कुमार ठाकुर, प्रधानाध्यापक पुरूषोत्तम कुमार जायसवाल, केन्द्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
दरभंगा : स्वच्छता श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें