4 अक्टूबर को डेयर टू ओवरकम फ्लैगशिप इवेंट का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

4 अक्टूबर को डेयर टू ओवरकम फ्लैगशिप इवेंट का आयोजन

  • डीटीओ भारत की जी20 शिखर सम्मलेन की आपार  सफलता  की तर्ज पर आधारित है
  • "किंग हुसैन ग्लोबल बिजनेस एंड इंटरकल्चरल पीस अवार्ड्स" उन कॉर्पोरेट नेताओं को सम्मानित करेगा जो तीन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं.
  • कोर बिज़नेस  क्षेत्र में   अहम योगदान के लिए नादिर गोदरेज,लुईस डी'अमोरे  अजय प्रकाश  को सम्मानित किया जाएगा
  • सामाजिक निवेश और परोपकार  के क्षेत्र में योगदान के लिए   संगीता जिंदल और डॉ. मौरिज़ियो ब्रैगग्नि ओबीई  को पुरस्कृत किया जाएगा ।
  • एडवोकेसी और सार्वजनिक नीति सहभागिता के क्षेत्र  के लिए  नेहमेह (नेहेमिया एल'मेयाज़) और  ज़ैनब पटेल को सम्मानित किया जाएगा ।

Dto-flagship-event
नई दिल्ली - डेयर टू ओवरकम -इंडिया 2023 एम्प्लोई रिसोर्स ग्रुप्स (ईआरजी) की  पहली अंतरराष्ट्रीय सभा है  जो  कॉर्पोरेट कार्यस्थलों में अंतरसांस्कृतिक समझ और भागीदारी  को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) सेल्सफोर्स, पेपल, इक्विनिक्स, अमेरिकन एयरलाइंस आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीटीओ की विविधता में एकता वैश्विक सभा नई दिल्ली के ताज महल होटल में  4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। डीटीओ भारत की जी20 सफलता पर आधारित है. टीमवर्क आर्ट्स डीटीओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत में आयोजित कर रही है। डेयर टू ओवरकम  के  ग्लोबल चेयरमैन ब्रायन ग्रिम हैं । डेयर टू ओवरकम ने पहले  भी  वैश्विक पुरस्कारों और  कार्यक्रमों की  श्रृंखला की मेजबानी की है। यह पहली बार रियो डी जनेरियो (2016) में ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर के समर्थन से, फिर दक्षिण कोरिया (2018) में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के संरक्षण में, टोक्यो (2021) में पूर्व जापानी प्रधान मंत्री युकियो हातोयामा के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया था। वाशिंगटन डीसी (2022) अमेरिकन एयरलाइंस के साथ मिलके  की थी , जो दुनिया की सबसे बड़ी वाहक एयरलाइंस  है । कार्यक्रम में, "किंग हुसैन ग्लोबल बिजनेस एंड इंटरकल्चरल पीस अवार्ड्स" उन कॉर्पोरेट नेताओं को सम्मानित करेगा जो तीन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं:


कोर बिज़नेस : इसमें आंतरिक प्रक्रियाएं, ह्यूमन रेसौरसे हायरिंग  प्रशिक्षण, उत्पाद/सेवा विकास, सोर्सिंग नीतियां और आपूर्ति चैन , साथ ही उत्पादों और सेवाओं का विकास शामिल है जो आपसी  समझ और शांति को बढ़ावा देता  है। 2023 के पुरस्कार विजेताओं में नादिर गोदरेज (गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष और गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक), लुईस डी'अमोरे (पर्यटन के माध्यम से शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थान (आईआईपीटी-यूएसए) के संस्थापक और निवर्तमान अध्यक्ष), अजय प्रकाश (आने वाले आईआईपीटी अध्यक्ष ) शामिल हैं।


सामाजिक निवेश और परोपकार: इसमें वित्तीय और वस्तुगत योगदान, गैर सरकारी संगठनों, संयुक्त राष्ट्र और/या बहुपक्षीय एजेंसियों के लिए रणनीतिक सामाजिक निवेश समर्थन, प्रभावित समुदायों को सीधी सहायता और स्वयंसेवी प्रयासों के माध्यम से कार्यात्मक विशेषज्ञता का योगदान शामिल है। 2023 पुरस्कार विजेताओं में संगीता जिंदल (जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की अध्यक्ष, जो जेएसडब्ल्यू समूह के भीतर सामाजिक विकास परियोजनाओं को संचालित करती है) और डॉ. मौरिज़ियो ब्रैगग्नि ओबीई (ट्रेटोस लिमिटेड-यूके के अध्यक्ष और सीईओ और एशेयरलाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष) शामिल हैं। एडवोकेसी और सार्वजनिक नीति सहभागिता: कार्यस्थल, बाज़ार और स्थानीय समुदाय में सामाजिक सामंजस्य और अंतर-समूह संवाद और संबंध-निर्माण को बढ़ावा देना। 2023 पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं: नेहमेह (नेहेमिया एल'मेयाज़) ताउक (सीईओ, संस्थापक, वैलूरेस, लेबनान) और ज़ैनब पटेल (लीड, इंक्लूजन एंड डायवर्सिटी, पेरनोड रिकार्ड इंडिया; पूर्व निदेशक, इंक्लूजन एंड डायवर्सिटी, केपीएमजी इंडिया)।

कोई टिप्पणी नहीं: