बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दक्षिणी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 भवन के परिसर में सोमवार को पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम का शामिल था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी, जेपी सेनानी मो. जहीर परससौनवी, संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंजली कुमारी सहित कई प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. जहीर परसौनवी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्य करता ललित मोहन प्रसाद मेहता ने की। इस मौके पर आगत अतिथियों को सेक्टर संख्या सात एवं आठ के सेविका के द्वारा स्वागत गान गाई गई। वहीं अतिथियों को मिथिला परम्परा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर विद्यापति प्रेस क्लब बिस्फी के महासचिव जीवन झा के द्वारा विभागीय उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर सम्मानित किए। इस मौके पर उपस्थित सेवाओं को संबोधित करते हुए सुशीला कुमारी ने कहा कि यह 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या का समाधान करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम किए जा रहे है, और सभी सेक्टरों में किए जाएंगे। इसके लिए परियोजना कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है, और कार्यक्रम करके पोषण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा। वहीं, सीडीपीओ ने रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अन्नप्राशन गोद भराई सहित कई जन उपयोगी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने साफ-सफाई पोषण पढ़ाई स्वच्छ एवं ताजा खाद्यान्न सामग्रियां शामिल करने एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी साग-सब्जी का उपयोग करके कुपोषण मुक्त प्रखंड बनाने की सलाह दी। इस मौके पर सेवाकाओं के द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए थे, जिसका निरीक्षण कर सभी सेवाकाओं को धन्यवाद और बधाई दी। इस मौके पर पर्यवेक्षक बिनाका कुमारी, शारदा कुमारी, सुषमा कुमारी, श्रुति कुमारी, पूजा कुमारी, प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी, पुष्पा मेहता, गिन्नी कुमारी, सरिता, पूर्वी, अनोखा देवी, खातून, फूलों कुमारी, शमशाद बेगम सहित कई लोग उपस्थित थे।
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
मधुबनी : बिस्फी में पोषण माह के तहत पोषण मेला का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें