मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरौनी परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन स्थानीय मुखिया अनिरुद्ध राय ने किया। इस कार्यक्रम में गांव के ही युवक इंद्रेश कुमार, जो अमेरिका के न्यूयार्क स्थित न्यूजर्सी में प्रिंसिपल डेवलपर है। इन्होंने गांव के उक्त विद्यालय से विगत परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले पांचवीं से नौवीं कक्षा के पंद्रह छात्र-छात्राओं को सहायता राशि और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। समारोह के दौरान पहले दूसरे और तीसरे स्थान लाने वाले को दस पांच और तीन हजार नगद सहित सिल्ड दे कर उत्साहवर्धन किया गया। वही स्कूल को एक कंप्यूटर सेट और एक लैपटॉप प्रदान की गई। इस मौके पर अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं फुल माला से सम्मानित किया गया। वही इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज इस भौतिक युग में लोग तकनीकी शिक्षा की तरफ काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसलिए हमारी सोंच है कि गांव के भी बच्चे तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर बेहतर कर सके। इस मौके पर पूर्व सरपंच सरोवर राय, रामसागर देवी, भरत साह समेत स्कूल के शिक्षकगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
मधुबनी : विद्यालय में छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें