मधुबनी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 22 सितंबर को नगर भवन में होगा आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

मधुबनी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 22 सितंबर को नगर भवन में होगा आयोजन।

youth-festival-madhubani
मधुबनी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य) निदेशालय, पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन के लिए पूर्व में दिनांक 14 सितंबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई थी। कतिपय कारणों से उक्त तिथि को इसका आयोजन नहीं हो सका था। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन के लिए दिनांक 22 सितंबर 2023 की तिथि मुकर्रर की गई है। बताते चलें कि नगर भवन, मधुबनी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पूर्वाहन 7:30 से अपराह्न 8:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विधाओं के अंतर्गत जिले के युवा भागीदारी करेंगे।


प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से 07ः30  से 07ः45 पूर्वाहन के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 08ः00  से 10ः00 पूर्वाहन तक - शास्त्रीय गायन-एकल की  प्रस्तुति होगी जिसमें -संगत कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कार्नाटकी शैली) रहेंगे। इसके बाद 10ः00 से 11ः00 पूर्वाहन तक  शास्त्रीय वादन एकल की प्रस्तुति होगी। पुनः 11ः00 पूर्वाहन से 12ः00 अपराहन तक - हारमोनियम वादन (सुगम)-एकल, 12ः00  से 2ः00 अपराहन तक - शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) की प्रस्तुति एकल होगी। इसमें संगत कलाकार सहित अधिकतम 5 कलाकार हो सकते हैं। गौरतलब है इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष से उपर के हो सकते हैं। इसके बाद 2ः00 बजे से 3ः30 अपराहन तक - अन्य विधाओं जैसे लोक गाथा गायन, लोकगीत एवं चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि की प्रस्तुतियां होंगी। 3ः30 बजे से 4ः30 अपराह्न तक - वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी)- एकल की प्रस्तुति, 4ः30 से 5ः30 अपराह्न तक - समूह गायन-(संगत कलाकार सहित 10 कलाकार) की प्रस्तुति, 5ः30  से 6ः30 अपराहन तक- समूह लोकनृत्य-(संगत कलाकार सहित 20 कलाकार व नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे) की प्रस्तुति तथा संध्या 6ः30 से 8ः00 अपराह्न तक- एकांकी नाटक-( अधिकतम 12 कलाकार व भाषा-हिन्दी) की प्रस्तुतियां होंगी। उक्त आयोजन में शामिल होने वाले युवाओं को विधा का नाम, प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और यदि किसी संस्था से संबद्ध होने पर संस्था का नाम लिख कर विकास भवन (डीआरडीए ऑफिस) के जिला विकास शाखा कार्यालय में दिनांक 21 सितंबर 2023 के अपराहन 05 बजे तक तक लिखित में जमा करने को कहा गया है। उक्त अवसर के निष्पक्ष और सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: