मधुबनी : भाकपा-माले ने रेल्वे से जुड़ा 15 सूत्री मांग पत्र किया समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

मधुबनी : भाकपा-माले ने रेल्वे से जुड़ा 15 सूत्री मांग पत्र किया समर्पित

  • रेल्वे परिसरों में जल जमाव से निदान, बेरोजगारों को दुकान निर्माण करने, बर्दी में रेल पुलिस से कार्य लेने, शौचालय निर्माण व टीआई राजेश मोहन मल्लिक का आवास खाली करा कर जयनगर से हटाने की मांग है शामिल
  • भाजपा के एजेंट तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक राज कुमार राय व सीडीओ गोल्डेन कुमार, सीडब्लूएस मनीष कुमार चौधरी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश मोहन मल्लिक को बर्खास्त करे डीआरएम व जीएम एवं रेल एसपी :- भूषण सिंह

cpi-ml-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन तथा रेल यात्रियों से जुड़े  समस्याएं को समाधान हेतु मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के नाम से नव पदस्थापित रमेश चंद्र दास,स्टेशन अधीक्षक  जयनगर को पदस्थापना के लिए शुभकामनाएँ देते हुए जनशिकायत के अलोक में तथा रेल हित को देखते हुए पंद्रह सूत्री मांग पत्र समर्पित करते हुए भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले जयनगर ने समर्पित आवेदन में उन्होंने कहा कि जयनगर रेल के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने कर्तव्य से विपरीत आम यात्रियों के समस्याएं को दरकिनार कर लापरवाही और दमनकारी नीतियों का प्रहार करते है। तो दूसरी ओर रेल कर्मियों के व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण रेल के राजस्वों को लुटने का काम कर रहे है। इसे देखते हुए हमारी पार्टी भाकपा-माले तीब्र निन्दा करते हुए निम्नलिखित मांग किये।  सर्कुलेटिंग परिसर में आम यात्रियों  को  सुविधाएँ प्रदान हेतु पिने योग्य पानी एवं शौचालय व मूत्रालय का निर्माण करने, सर्कुलेटिंग परिसर में मोटर साईकिल एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किन जोन चिन्हित कर बोर्ड लगाने और प्रतीक्षालय के रख-रखाव की व्ययवस्था नियमित सुनिश्चित करने, सर्कुलेटिंग परिसर में रेल से जुड़े  कार्यो से मोटर वाहनों लेकर आने-जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन तथा संवेदक के द्वारा किए जा रहे दमनकारी व्यवहार पर रोक लगाने, 6 अगस्त 2023 को  रेल्वे स्टेशन परिसर जयनगर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित सरकारी कार्यक्रम को भाजपा के कार्यक्रम बनाने वाले जयनगर के  रेल्वे अधिकारी सह भाजपा के एजेंट तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक राजकुमार राय व  सीडीओ गोल्डन कुमार और मास्टर माइंड  एवं अवैध रूप से जयनगर में ही अभी तक कार्यरत तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक सह ट्राफिक इंस्पेक्टर राजेश मोहन मल्लिक तथा सीडब्लूएस मनीष कुमार चौधरी को बर्खास्त करने, तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक के द्वारा निजी अनुरोध पर 13 मार्च 2023 को ही ट्राफिक इंस्पेक्टर पद पर सकरी स्थानंतरण हो ने के बावजूद अपने निजी स्वार्थ हेतु जयनगर में ही पूर्व की तरह सरकारी आवास में रहकर अपने कार्य से हटकर जयनगर रेल्वे कार्यो संचालित करने वाले मल्लिक का आवास खाली कराते हुए स्थाई रूप से सकरी पदस्थापित करने और मोबाइल नम्बर -9304004178  एवं  9771428909  का वैज्ञानिक जाँच करने, सर्कुलेटिंग परिसर में जल-जमाव के कारण आम यात्रियों को आने-जाने में हो रहे परेशानीयों को देखते हुए अविलम्ब स्थाई रूप से निदान करने, जयनगर स्टेशन परिसर में या रेल गाडियों में जीआरपी एवं आरपीएफ के द्वारा किसी प्रकार  के अभियान या जाँच बर्दी  में ही करने,रेल्वे स्टेशन परिसर के सभी सीसीटीवी केमरा को सुरक्षा हेतु चालू रखना सुनिश्चित करने, टिकट घर में लंबी दुरी की टिकट लेने वाले यात्रियों से की जा रहे अवैध वसूली पर रोक लगाने, माल गोदाम पर विभिन्न सामग्री लेकर आने वाली माल गाड़ी की आगमन और प्रस्थान के समय-सीमा का गलत प्रतिवेदन दर्ज कर संबंधित विभाग और अन्य कर्तव्यहीन रेल कर्मियों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ हेतु लाखों रुपया का किया जा रहे राजस्व की लुट पर रोक लगाने, पार्सल के कर्मियों के द्वारा कि जा रहे अवैध वसूली  व  राजस्व की चोरी पर रोक लगाने, रेल के खाली भूमि पर रेल कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कराने, रेल के भूमि पर सड़क के किनारे वेरोजगारों के लिए दुकान निर्माण कर आवंटन करने, रेल्वे के विभिन्न प्रकार का हो रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर करी निगरानी कराने, शिकायत पुस्तिका को पारदर्शिता के साथ चिन्हित स्थान पर रखने की मांग करते हुए कमांडेंट  आरपीएफ, समस्तीपुर, महाप्रबंधक रेल्वे हाजीपुर और रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर को भी प्रतिलिपि समर्पित कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: