- लीग प्रतियोगिता में कुल 11 टीम भाग लेगी, पुल ए में 6 टीम एवं पुल बी में 5 टीम रखा गया है।
- पुल ए का मैच 26 नवम्बर से एवं पुल बी का मैच 28 नवम्बर से शुरू होगा, सभी मैच 50-50 ओवर्स का होगा।
- लीग का पहला सेमीफाईनल मैच 25 दिसम्बर को एवं दूसरा सेमीफाईनल मैच 26 दिसम्बर को खेला जायेगा, फाईनल मैच 29 दिसम्बर को खेला जायेगा
पुल ' ए ' में -
1.टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी,2. डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल
3. झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर
4.सदभावना क्रिकेट क्लब सागरपुर
5. श्री राम एकेडमी मधुबनी
6. नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी
पुल 'बी ' में -
1. टाऊन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी
2. फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब ऊमगांव
3.हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया
4. नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायणपट्टी
5. टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी
पुल ' ए ' का मैच 26 नवम्बर से एवं पुल ' बी ' का मैच 28 नवम्बर से खेला जाएगा। लीग मैच का पहला सेमीफाईनल 25 दिसम्बर को एवं दूसरा सेमीफाईनल 26 दिसम्बर को खेला जाएगा जबकि फाईनल मैच 29 दिसम्बर को खेला जाएगा। सभी मैच 50 - 50 ओवर्स का होगा। खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे मैदान पर रिपोर्ट करना है। मैच सुबह 8.45 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें