सीहोर। इस समय किसान खराब सोयाबीन फसल लेकर कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। इस वर्ष बारिश से फसल पूरी तरह खराब हो गई है। हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित फसल वही हुई है जहां पहले बोवनी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में किसान खेतों में फसल को काटकर फेंक रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल में ना फूल हैं और ना ही फली दिखाई दे रही है। पूर्व में बारिश नहीं होने के कारण और अब अतिवृष्टि से फसल खराब हो गई है। इसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। ग्राम सिराड़ी और निपानिया खुर्द के किसानों ने कलेक्टर से संबंधित एक ज्ञापन तन्मय वर्मा को दिया। डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जैसे ही पटवारियों की हड़ताल खत्म होगी समस्त किसानों का कार्य कराया जाएगा। किसानों का कहना है कि गत वर्ष भी सर्वे कार्य नहीं किया गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान कलेक्टोरेट पहुंचे। इन किसानों का कहना था कि सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है। इसका सर्वे कराना चाहिए और उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। गांव के किसान खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर शीघ्र सर्वे कराने एवं बीमा राशि दिलाने का ज्ञापन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से मांग करते कहा कि कृषि अमले को गांव में पहुंचाकर सर्वे कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से लाल सिंह, भैरू सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह, सर्वेश दांगी, दुर्वेश दांगी, संतोष, राजेश और जगदीश आदि शामिल थे।
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
सीहोर : सोयाबीन की फसल खराब, किसान प्रशासन से लगा रहे सर्वे की गुहार
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें