अंडर 11 बालक और अंडर 9 बालिका के दुबारा विजेता बने अयान अली और माही कुमारी। अंडर 11 बालक और बालिका के उपविजेता आशीष धारी सिंह और आईसा प्रवीण बनी रही। अंडर 9 और 7 बालक के विजेता अनुभव कुमार और अभिषेक कुमार बने। अंडर 9 बालिका की उपविजेता समीक्षा कुमारी बनी।मधुबनी, लिनिंग बोल्ट गोल्ड मिनी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 के कड़ी में जिला स्तर पर 7, 9 और 11 वर्ष से छोटे बालक और बालिका का आयोजन 30 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ। जिले में दूसरी बार इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंडर 11 बालक और अंडर 9 बालिका के दुबारा विजेता बने अयान अली और माही कुमारी। अंडर 11 बालक और बालिका के उपविजेता आशीष धारी सिंह और आईसा प्रवीण बनी रही। अंडर 9 और 7 बालक के विजेता अनुभव कुमार और अभिषेक कुमार बने। अंडर 9 बालिका की उपविजेता समीक्षा कुमारी बनी। अंडर 11 बालक वर्ग में दूसरे वर्ष पुनः अयान अली सिद्दीकी ने आशीष धारी सिंह को 15/1, 15/5 से हराकर खिताब बरकरार रखा। जबकि अंडर 9 बालिका वर्ग के गत वर्ष (2022) की विजेता माही कुमारी इस वर्ष (2023) की विजेता बनी। अंडर 11 बालिका की उपविजेता आईसा प्रवीण रही। इस वर्ष अंडर 9 बालक वर्ग में अनुभव कुमार ने रेयांश मंडल को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि अंडर 9 बालिका वर्ग की विजेता मिली कुमारी और उपविजेता समीक्षा कुमारी बनी। वहीं अंडर 7 बालक वर्ग के विजेता अभिषेक कुमार बने। मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित इस टैलेंट हंट कार्निवाल कार्यक्रम के तहत अंडर-7 के लिये क्लास 2 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-9 के लिये क्लास 4 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-11 के लिये क्लास 6 तक के छात्र/छात्रा ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सभी चक्र, सेमीफाइनल और फाइनल मैच गिरधारी नगर भवन में खेल गए। सभी मैच सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को गिरधारी नगर भवन में सुबह 10 बजे से खेले गए। मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी के सचिव सुरेश कुमार बैरोलीया ने कहा की उपरोक्त टूर्नामेंट से शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर बैडमिंटन के छोटे उम्र के छुपे हुए प्रतिभा को सामने लाना था। उम्मीद हैं कि बैडमिंटन प्रेमी मधुबनी की आम जनता और सभी विद्यालय ने जिस तरह से अपनी सहमति प्रदान की है उससे बैडमिंटन में जिलेवासियों को कई छुपी हुई नई प्रतिभा देखने को मिली है और आगे भी मिलती रहेगी। इस जिला स्तर प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करने के पात्र हैं। बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज पटना में आगामी 4 नवंबर से खेली जाएगी।
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल में अंडर 7 वर्ष, 9 वर्ष, 11 वर्ष से छोटे बालिका टूर्नामेंट संपन्न
मधुबनी : बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल में अंडर 7 वर्ष, 9 वर्ष, 11 वर्ष से छोटे बालिका टूर्नामेंट संपन्न
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें